झांसी

UP nikay chunav : 6 दिन में पी ली 7.5 करोड़ की शराब, चुनाव में खूब उड़ा कैश

UP nikay chunav : झांसी में पिछले 6 दिनों में शराबी पी गए 7.5 करोड़ की शराब। इस बात को आबकारी विभाग के आंकड़े बता रहे हैं।

झांसीMay 03, 2023 / 09:35 am

Ramnaresh Yadav

झांसी वालों ने शराब पर खूब खर्च किए रुपए।

UP nikay chunav : झांसी में नगरीय निकाय चुनाव का प्रचार थम चुका है। यहां 4 मई को वोटिंग होगी। ऐसे में आबकारी विभाग से जो आंकड़े आए हैं। वे चौका देने वाले हैं। कोशिशें कितनी भी की जा रही हों, लेकिन चुनाव में शराब बांटने की परम्परा पर शायद पूरी तरह से रोक नहीं लग पाई है। कहीं दारू-मुर्गा की पार्टी हो रही है, तो कोई सीधे शराब बांटकर मतदाताओं पर डोरे डाल रहा है। आबकारी विभाग के आंकड़े इसकी चुगली कर रहे हैं। पिछले 6 दिन में झांसी के पियक्कड़ 7.5 करोड़ की शराब गटक गए हैं।

चुनाव में हमेंशा शराब की बिक्री बढ़ जाती है

चुनाव कोई भी हो बगैर शराब और मुर्गा पार्टी के अधूरा रहता है। इस दौरान सरकारी खजाने को भरने में आबकारी विभाग की अहम भूमिका होती है। शराब की जितनी ज्यादा बिक्री होती है, उतना ही ज्यादा फायदा होता है। ऐसे में विभाग के लिए चुनाव का समय काफी मुफीद साबित हो रहा है। चुनाव के दौरान हमेशा की तरह इस बार भी बिक्री बढ़ गयी है, जो आने वाले दिनों में और भी अधिक बढ़ जाएगी। विभागीय अधिकारियों की मानें तो रोज एक करोड़ की शराब बिकती है, लेकिन पिछले 6 दिनों से बिक्री बढ़कर लगभग सवा करोड़ पर पहुंच गई है। इससे विभाग ने 6 दिन में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की अतिरिक्त शराब बेची है।

20 फीसदी तक बढ़ गई बिक्री

जिला आबकारी अधिकारी पीके गोयल के मुताबिक, झांसी में हर दिन लगभग 1 करोड़ की देशी शराब, अंग्रेजी और बीयर की बिक्री होती है। लेकिन इन दिनों 15-20 फीसदी ज्यादा बिक्री हो रही है। कारण मतदान वाले दिन दुकानें बंद रहती हैं। इसलिए शौकीन पहले से ही खरीद कर रख लेते हैं।

Hindi News / Jhansi / UP nikay chunav : 6 दिन में पी ली 7.5 करोड़ की शराब, चुनाव में खूब उड़ा कैश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.