झांसी

Bundelkhand University Jhansi : 68 कोर्स में एडमिशन ओपेन, 20 जुलाई तक होंगे आवेदन

Bundelkhand University Jhansi : झांसी में स्थित बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में एडमिशन ओपन हो चुके हैं। 68 कोर्स के लिए 20 जुलाई तक आवेदन किए जा सकेंगे।

झांसीJul 07, 2023 / 10:22 am

Ramnaresh Yadav

Bundelkhand University Jhansi

Bundelkhand University Jhansi : बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी परिसर में संचालित 68 पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश शुरू हो गए हैं। इन पाठ्यक्रमों में मेरिट सूची बनाकर प्रवेश दिए जा रहे हैं। सीधे प्रवेश में शामिल दो पाठ्यक्रमों में मेरिट सूची 25 जुलाई के बाद बनेगी और उसके बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।
सीधे होगा प्रवेश

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर में संचालित विभागों के लिए दो प्रकार की प्रवेश प्रक्रिया अपनाई जाती है। पहली, सीट के सापेक्ष अधिक आवेदन वाले कोर्स में प्रवेश परीक्षा होती है, जबकि जिन कोर्स में सीट अधिक है, उनमें सीधे प्रवेश दिया जाता है। लगभग 68 पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश दिया जा रहा है। अभी तक प्रवेश परीक्षा के परिणाम आने के बाद ही एक साथ प्रवेश प्रक्रिया शुरू होती थी, लेकिन सीधे प्रवेश वाले पाठ्यक्रमों के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

3 जुलाई से मेरिट प्रवेश चल रहे हैं

परीक्षा समिति के निर्णय के अनुसार विश्वविद्यालय परिसर में 66 पाठ्यक्रमों में 3 जुलाई से मेरिट बनाकर प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसके चलते 66 पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश दिए जाने लगे हैं। सीधे प्रवेश में शामिल बीएससी एमएलटी (बैचलर ऑफ साइंस इन मेडिकल लेबोरेटरी) तथा बीकॉम ऑनर्स में प्रवेश 25 जुलाई के बाद मेरिट के आधार पर दिए जाएंगे। दरअसल, जिन पाठ्यक्रमों में सीट के बराबर या उससे कम आवेदन आ रहे हैं, उसकी अभी मेरिट बनाकर प्रवेश दिए जा रहे हैं।
7 हजार से अधिक आए आवेदन

पिछली बार की तरह इस बार भी जनपद में 31 पाठ्यक्रमों के लिए ही 16 जुलाई को प्रवेश परीक्षा होगी। इसके लिए विलंब शुल्क के साथ 8 जुलाई तक ही आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जाने हैं। अभी तक 7,500 अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र जमा कर दिए हैं। इसके लिए पांच परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी। इसके लिए तैयारी शुरू हो गयी है। इस बार बीटेक, एमबीए, एमसीए के लगभग एक दर्जन पाठ्यक्रमों को भी सीधे | प्रवेश से जोड़ दिया। इन कोर्स में आधी यानी 30 सीट एकेटीयू से भरी जाएंगी, जबकि आधी सीट सीधे प्रवेश से भरी जाएंगी। पिछली बार भी | पहले इन कोर्स को प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश देने का निर्णय लिया था, लेकिन बाद में सीधे प्रवेश प्रक्रिया में जोड़ दिया गया था।

Hindi News / Jhansi / Bundelkhand University Jhansi : 68 कोर्स में एडमिशन ओपेन, 20 जुलाई तक होंगे आवेदन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.