ये है पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर निवासी उमा ने पुलिस को बताया कि उसके छोटे पुत्र आकाश की शादी 2 मई 2023 को शिवपुरी (मध्य प्रदेश) के थाना दिनारा के ग्राम धाड़ में हुयी थी। शादी के बाद से ही बहू के परिजन उसके पति कालीचरण को परेशान करने लगे थे। अवैध रुपए की मांग करते थे और रुपए न देने पर दहेज के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते थे। इससे उसके पति काफी दुखी हो गए थे। 20 अगस्त को बहू ने गाली-गलौज करते हुए मारने की धमकी दी और अपने मायके फोन लगाकर अपने परिजनों को बुला लिया था।
मजबूरी में पति ने कर दिया था 2 लाख का इंतजाम आरोप लगाया कि उन्होंने घर पर आकर गाली- गलौज की और 4 लाख रुपए की मांग की। मजबूरन पति ने 2 लाख रुपए का इंतजाम करके उनको दे दिए। इसके बाद आरोपियों ने 2 लाख रुपए और देने की बात कही। साथ ही रुपए न देने पर दहेज के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। उमा ने बताया कि इस बात से उसके पति कालीचरण भयभीत हो गए और 21 अगस्त की रात को कानपुर रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। बहू व उसके मायके वालों पर उत्पीड़न करने और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की। उधर, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद मृतक के आक्रोशित परिजनों ने पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने पर शव को सड़क पर रखकर जैम लगाने की बात कही। जैसे ही यह बात पुलिस को पता चली तो नवाबाद पुलिस व खुफिया विभाग ने उनको समझाया और शव को पुलिस की सुरक्षा में घर तक पहुंचाया।