14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व सपा विधायक दीप नारायण सिंह की 130 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त

झांसी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। उनकी 130 करोड़ रूपए की संपत्ति कुर्क जब्त हुई है। इसके अलावा पूर्व विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ भी कार्रवाई हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification

झांसी

image

Harsh Pandey

Nov 30, 2022

Deep Narayan Singh SP

पूर्व सपा विधायक दीप नारायण सिंह यादव की करीब 130 करोड़ रुपए की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की गई है। दीप नारायण सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं।

कुख्यात अपराधी लेखराज सिंह यादव को जेल से छुड़ाने की साजिश रचने के आरोप में दीप नारायण पिछले दो महीने से जेल में बंद हैं। पुलिस के मुताबिक उनके खिलाफ 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

पूर्व एमएलए विजय मिश्रा के खिलाफ भी एक्शन
इस बीच मंगलवार को पुलिस ने पूर्व विधायक विजय मिश्रा की 10.92 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति कुर्क की है। कार्रवाई मिर्जापुर की लालगंज तहसील में की गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि 26 बीघा जमीन अटैच की गई थी।

पुलिस के मुताबिक विजय मिश्रा ने अपने बेटे, बहू और बहू के पिता के नाम जमीन ली थी।भदोही जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। जेल में बंद विजय मिश्रा के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।