झांसी

झांसी में नाबालिग से गैंगरेप करने के बाद भरी मांग, घर से 15 km दूर सड़क पर फेंका 

उत्तर प्रदेश के झांसी में 3 युवकों ने पहले लड़की को किडनैप किया और फिर उसके साथ दरिंदगी करने के बाद सड़क पर फेंक दिया।

झांसीAug 21, 2024 / 04:39 pm

Swati Tiwari

उत्तर प्रदेश के झांसी से एक मामला सामने आया है जहां 3 लड़कों ने एक नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी की और उसे बेरहमी से सड़क किनारे फेंक दिया। पीड़िता काम से घर के बाहर निकली थी तभी कुछ लड़के उसे घर से उठाकर ले गए। लड़कों ने चलती गाड़ी में उसके साथ दुष्कर्म किया और दरिंदगी करने के बाद लड़की के मांग भर दिया। 

दुष्कर्म करने के बाद भरी मांग

दुष्कर्म करने के बाद लड़के नाबालिग को घर से 15 किलोमीटर दूर छोड़ दिया। लड़कों ने नाबालिग को धमकी देते हुए कहा कि अगर इस बात की जानकारी किसी को भी दी तो वे लोग उसे और उसके पिता को जान से मार देंगे। पीड़िता जैसे-तैसे अपनी बुआ के घर पहुंची और पूरी आपबीती सुनाई। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन कर रही है।

पीड़िता को 6 घंटे से थाने में बैठाए रखा 

फुफेरे भाई का कहना है कि प्रेमनगर थाना प्रभारी बिजौली चौकी में हमने पूरी घटना बताई, तो एक इंस्पेक्टर पीड़िता के पिता को ही धमकाने लगे। कहने लगे कि लड़की को संभाला नहीं जाता। वो कहां जा रही है देखते नहीं हो। पुलिस फुफेरे भाई ने बताया कि पुलिस के कहने पर सुबह 9 बजे पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए प्रेमनगर थाना लेकर पहुंच गए थे। लेकिन, पुलिस 6 घंटे से पीड़िता को थाने के अंदर बैठाए रखा। उसका मेडिकल जांच भी नहीं करवाई गई। CO सदर स्नेहा तिवारी ने बताया-पीड़िता ने प्रेमनगर थाना में लिखित प्रार्थना पत्र दिया था। इस पर रेप का केस दर्ज कर लिया है। एक नामजद अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Hindi News / Jhansi / झांसी में नाबालिग से गैंगरेप करने के बाद भरी मांग, घर से 15 km दूर सड़क पर फेंका 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.