कैसे हुआ खुलासा
सोमवार को छात्रा के पिता बब्लू रैकवार को व्हाट्सएप फिरौती की मांग के लिए कॉल आई। पिता ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। शिकायत मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुधा सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू की। छात्रा की लोकेशन पहले दिल्ली और फिर नोएडा में ट्रेस हुई। बुधवार को झांसी पुलिस और एसओजी की टीम ने नोएडा से नंदिनी को ढूंढ निकाला। पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
दरअसल झांसी की नंदिनी नाम की छात्रा ने सट्टेबाजी में गंवाए पैसे अपने दोस्तों से उधार लिए थे। उधारी चुकाने के लिए उसने खुद के अपहरण की योजना बनाई। पूछताछ के दौरान नंदिनी ने बताया कि यह योजना उसने अपने चार दोस्तों – हृदयेश, प्रियांशु, शिवम, और नंदकिशोर के साथ मिलकर बनाई थी। उनका मकसद सट्टेबाजी का कर्ज चुकाना था। पुलिस ने नंदिनी और उसके चारों साथियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।