झांसी

19 साल की छात्रा ने रचाई खुद के अपहरण की साजिश, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

उत्तर प्रदेश के झांसी में नर्सिंग की 19 वर्षीय छात्रा ने चौंकाने वाली साजिश रची। उसने खुद का अपहरण दिखाकर परिजनों से 6 लाख रुपये की फिरौती मांग ली। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा माजरा।

झांसीNov 21, 2024 / 07:40 pm

Prateek Pandey

खुद के अपहरण की योजना छात्रा ने ऑनलाइन सट्टेबाजी में हुए 2.5 लाख रुपये के नुकसान की भरपाई के लिए बनाई। पुलिस की सक्रियता से इस झूठी साजिश का पर्दाफाश हुआ और छात्रा समेत उसके चार दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

कैसे हुआ खुलासा

सोमवार को छात्रा के पिता बब्लू रैकवार को व्हाट्सएप फिरौती की मांग के लिए कॉल आई। पिता ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। शिकायत मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुधा सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू की। छात्रा की लोकेशन पहले दिल्ली और फिर नोएडा में ट्रेस हुई। बुधवार को झांसी पुलिस और एसओजी की टीम ने नोएडा से नंदिनी को ढूंढ निकाला। 
यह भी पढ़ें

जामा मस्जिद की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर PAC और RRF की तैनाती, दो रास्ते बंद

पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

दरअसल झांसी की नंदिनी नाम की छात्रा ने सट्टेबाजी में गंवाए पैसे अपने दोस्तों से उधार लिए थे। उधारी चुकाने के लिए उसने खुद के अपहरण की योजना बनाई। पूछताछ के दौरान नंदिनी ने बताया कि यह योजना उसने अपने चार दोस्तों – हृदयेश, प्रियांशु, शिवम, और नंदकिशोर के साथ मिलकर बनाई थी। उनका मकसद सट्टेबाजी का कर्ज चुकाना था। पुलिस ने नंदिनी और उसके चारों साथियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Jhansi / 19 साल की छात्रा ने रचाई खुद के अपहरण की साजिश, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.