झालावाड़

राजस्थान में यहां जिन्हें बालाजी समझकर पूज रहे थे, खुदाई की तो निकली जिनेन्द्र भगवान की प्रतिमाएं

Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में शीतला माता मंदिर पर जिन प्रतिमाओं को श्रद्धालु बालाजी की प्रतिमा समझकर वर्षों से पूजा कर रहे थे, वहां खुदाई में जैन प्रतिमाएं निकली।

झालावाड़Dec 15, 2024 / 12:33 pm

Anil Prajapat

Jhalawar News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पनवाड़ कस्बे में पुरानी पानी की टंकी के पास स्थित शीतला माता मंदिर पर जिन प्रतिमाओं को श्रद्धालु बालाजी की प्रतिमा समझकर वर्षों से पूजा कर रहे थे, वे खुदाई के दौरान जिनेन्द्र भगवान की निकली। यह जिलेभर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मोहल्लेवासियों ने बताया कि पुराने बाजार में शीतलामाता का प्राचीन मंदिर स्थित है। जहां पर सीने तक दिखाई दे रही प्रतिमा को श्रद्धालु बालाजी की प्रतिमा समझकर पूजा कर रहे थे। लेकिन, खुदाई की तो जिनेन्द्र भगवान की दो प्रतिमाएं निकली।

शीतलामाता मंदिर के जीर्णोद्धार के दौरान निकली प्रतिमाएं

पूर्व जिला परिषद सदस्य दशरथसिंह सोलंकी के अनुसार हाल ही जनसहयोग से शीतलामाता मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। इस दौरान सीने तक दिखाई दे रही प्रतिमाओं के पास खुदाई की तो जिनेन्द्र भगवान की दो प्रतिमाएं भग्न अवस्था में निकली। जिसमें एक प्रतिमा खड़गासन और दूसरी पदमासन अवस्था में थी।

यह भी पढ़ें

भजनलाल सरकार का एक साल पूरा, जानें क्या है 3 बड़ी उपलब्धि और 6 चुनौतियां?

लोग आ रहे प्रतिमाओं को देखने

कस्बा निवासी महावीर जैन, सुरेश जैन ने बताया कि मंदिर खुदाई के दौरान निकली प्रतिमाएं जिनेन्द्र भगवान की है। जो करीब एक हजार वर्ष पुरानी होना प्रतीत होता है। प्रतिमाओं को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। इसके कारण कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग प्रतिमाओं को देखने के लिए आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें

जनता को नए घर का तोहफा, जेडीए आज लॉन्च करेगा तीन नई आवासीय योजना

संबंधित विषय:

Hindi News / Jhalawar / राजस्थान में यहां जिन्हें बालाजी समझकर पूज रहे थे, खुदाई की तो निकली जिनेन्द्र भगवान की प्रतिमाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.