झालावाड़

रोडवेज में गूंजी किलकारी: महिला ने बच्चे को दिया जन्म, चालक बस को लेकर अस्पताल पहुंचा

Jhalawar News : झालावाड़ जिले के अकलेरा उपखंड क्षेत्र के बांसखेड़ी मेवातियान निवासी महिला की सोमवार को रोडवेज बस में डिलेवरी हो गई। महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। दोनों स्वस्थ हैं।

झालावाड़Nov 04, 2024 / 06:09 pm

Kamlesh Sharma

झालावाड़ जिले के अकलेरा उपखंड क्षेत्र के बांसखेड़ी मेवातियान निवासी महिला की सोमवार को रोडवेज बस में डिलेवरी हो गई। महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। दोनों स्वस्थ हैं।
प्रसूता की मां मांगीबाई ने बताया कि बांसखेड़ी मेवातियान निवासी उसकी बेटी इंदिरा बाई (25) पति राजू भील को प्रसव के लिए अकलेरा ले जा रहे थे। सोमवार सुबह छान गांव से रोडवेज बस में बैठे। इस दौरान सरेड़ी व ल्हास गांव के बीच इंदिरा को प्रसव पीड़ा होने लगी। ऐसे में बस की महिला यात्रियों की मदद से रोडवेज बस में ही डिलेवरी कराई गई। इंदिरा ने लड़के जन्म दिया है।
रोडवेज बस के चालक जगदीश मीना व परिचालक इम्तियाज खान ने बताया कि महिला यात्रियों ने सुरक्षित प्रसव कराया। बाद में जच्चा व बच्चा को बस से लेकर अस्पताल पहुंचे और भर्ती कराया।

चालक व परिचालक के इस कार्य की सभी ने प्रशंसा की। सीएचसी के कंपाउंडर प्रवीण मीना ने बताया कि सुबह साढ़े 9 बजे मनोहरथाना से कोटा जाने वाली रोडवेज बस जच्चा और बच्चा को लेकर पहुंची। दोनों तत्काल भर्ती किया गया। दोनों स्वस्थ हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान रोडवेज ने शुरू की पार्सल सेवा…जितना वजन उतना पैसा, जानें न्यूनतम शुल्क कितना होगा

Hindi News / Jhalawar / रोडवेज में गूंजी किलकारी: महिला ने बच्चे को दिया जन्म, चालक बस को लेकर अस्पताल पहुंचा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.