गांव के एक ओर वन विभाग का घना जंगल विकसित हो गया है वहीं दूसरी ओर कालीसिंध बांध के अंदर ऊंची जगहों पर बड़े बड़े टापू है। इन दोनों जंगल व टापू पर दिनों दिन जंगली सुअरों की संख्या बढ़ती जा रही है। जंगली सुअर अब गांव दीवड़ी के घरों में आकर जानलेवा हमले करने लगे हैं।
रीछवा कस्बे के समीप गांव दीवड़ी में जंगली सुअरों की बढ़ती संख्या के कारण ग्रामीण परेशान हैं। गांव के एक ओर वन विभाग का घना जंगल विकसित हो गया है वहीं दूसरी ओर कालीसिंध बांध के अंदर ऊंची जगहों पर बड़े बड़े टापू है। इन दोनों जंगल व टापू पर दिनों दिन जंगली सुअरों की संख्या बढ़ती जा रही है। जंगली सुअर अब गांव दीवड़ी के घरों में आकर जानलेवा हमले करने लगे हैं।
सरपंच संगीता पिन्टू पाठक ने बताया कि गांव में गत 5 जनवरी की देर शाम को घर में खेल रही बालिका दीया (7) पुत्री अमरलाल भील पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया। बालिका की जर्सी सुअर के दांतों में फंस गई। ऐसे में बालिका की जान बच गई। घर में जंगली सुअर को देखकर चीख पुकार मच गई। इस दौरान जंगली सुअर अमरलाल भील, दुर्गाशंकर, मांगीलाल व तंवर सिंह भील के घरों में घुसकर उत्पात मचाता रहा।