झालावाड़

चला पीला पंजा तो खुले नजर आए बस स्टैंड के पास बाजार

शहर में आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई : दुकानदारों ने लगाए भेदभाव के आरोप

झालावाड़Oct 16, 2024 / 11:11 am

harisingh gurjar

झालावाड़. शहर में मंगलवार को नगर परिषद अतिक्रमण दस्ते ने बस स्टैंड क्षेत्र से बड़ी संख्या में दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाया। दोपहर बाद अतिक्रमण दस्ता जैसे ही बस स्टैंड क्षेत्र में पहुंचा तो कुछ लोगों ने अपनी दुकानों के आगे से स्वत: ही बोर्ड व पर्दे उतार लिए, वहीं कुछ दुकानदार बाद में हटाने की बोलने लगे इतने में देखते ही देखते अतिक्रमण दस्ते ने जेसीबी का पंजा मारकर दुकानों के आगे लगे टीनशेड व आगे रखे बोर्ड हटा दिए।

नगर परिषद के अतिक्रमण दस्ते ने मंगलवार को बस स्टैंड क्षेत्र से मिठाई, भोजनालय, मांस-मछली, ट्रैवल्स, चाय-नास्ते आदि दुकानों के सामने लगे बोर्ड हटाए। तो बस स्टैंड क्षेत्र का सर्किल खुला-खुला नजर आया। अब यहां बाहर से आने वाले लोगों को भी निकलने में कोई परेशानी नहीं होगी। बस स्टैंड क्षेत्र की सुन्दरता भी बढ़ जाएगी। नगर परिषद के अतिक्रमण प्रभारी शेखरसिंह ने बताया कि मंगलवार को करीब 35 दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाया गया है।

भेदभाव का आरोप

नगर परिषद की टीम ने मंगलवार को जब अतिक्रमण हटाया तो दुकानदारों ने उनकी दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाने का आरोप लगाया, वहीं दूसरे के अतिक्रमण नहीं हटाने पर भेदभाव का आरोप लगाया। इस पर अतिक्रमण दस्ते ने एक ट्रैवल्स का भी अतिक्रमण हटाया। इस दौरान एक दुकान के आगे से टीनशेड हटाने के दौरान मकान की रोंस में दरारें भी आई। इस पर मकान मालिक ने विरोध किया।

अतिक्रमण हटता देख जमा हो गई भीड़

नगर परिषद टीम बस स्टैंड क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने पहुंची तो बड़ी संख्या में दुकानदारों के मिलने वाले व नेता भी पहुंचे। देखते ही देखते लोगों को लोगों का हुजूम जमा हो गया। कुछ पार्षदों ने भी कहा कि दुकान के आगे से अतिक्रमण कल तक हटा लेंगे अभी रहने दो, लेकिन अतिक्रमण दस्ते ने उच्चाधिकारियों के कहने पर सारा अतिक्रमण हटा दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा।
कुछ लोगों का हल्का विरोध हुआ था, बादमें समझाईश की तो दुकानदार स्वयं मान गए। स्वत: ही दुकानों के आगे रखे सामान व पर्दे व बोर्ड हटाने लग गए।कुछ लोगों के नहीं हटाने पर जेसीबी से हटाए हैं। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। मंगलवार को करीब 35 दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाया गया है।
शेखरसिंह, अतिक्रमण प्रभारी, नगर परिषद,झालावाड़।

नगर परिषद के अतिक्रमण दस्ते ने मंगलवार को बस स्टैंड क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया है। पुलिस जाप्ता मांगा था, उपलब्ध करवा दिया है। कुछ लोगों ने विरोध किया था उन्हे समझा दिया बाद में शांतिपूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटाया गया।
चन्द्र ज्योति शर्मा, सीआई कोतवाली, झालावाड़।

Hindi News / Jhalawar / चला पीला पंजा तो खुले नजर आए बस स्टैंड के पास बाजार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.