झालावाड़

चौकीदार ने रोका तो लोहे के सरिए से भरा ठेला छोड़ भागा चोर

भवानीमंडी. इन दिनों नगर में निर्माणाधीन मकान से लोहे के सरिए एवं नगरपालिका द्वारा नालियों पर ढकान के लिए लगाई गई जालियों को चोरी करने का गिरोह सक्रिय हो गया। जिससे निर्माणाधीन मकान के मालिक एवं नगरपालिका को लाखों रुपए का चूना लग रहा है। लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस इन सरिया चोर को […]

झालावाड़Nov 23, 2024 / 11:15 pm

jagdish paraliya

  • भवानीमंडी. इन दिनों नगर में निर्माणाधीन मकान से लोहे के सरिए एवं नगरपालिका द्वारा नालियों पर ढकान के लिए लगाई गई जालियों को चोरी करने का गिरोह सक्रिय हो गया। जिससे निर्माणाधीन मकान के मालिक एवं नगरपालिका को लाखों रुपए का चूना लग रहा है। लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस इन सरिया चोर को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है।
भवानीमंडी. इन दिनों नगर में निर्माणाधीन मकान से लोहे के सरिए एवं नगरपालिका द्वारा नालियों पर ढकान के लिए लगाई गई जालियों को चोरी करने का गिरोह सक्रिय हो गया। जिससे निर्माणाधीन मकान के मालिक एवं नगरपालिका को लाखों रुपए का चूना लग रहा है। लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस इन सरिया चोर को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है।
व्यापारी दीपक सोनी ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे चौकीदार दिनेश शर्मा पचपहाड़ मार्ग पर निर्माणाधीन दुकान से गश्त करके वापस घर लौट रहा था। तभी एक युवक ठेले पर आरसीसी छत निर्माण के लिए बनाई गई लोहे के सरिए की चटाई एवं लोहे के सरिए का ही कॉलम ले जाते हुए दिखाई दिया। लोहे के सरिए का सामान चोरी का सन्देह होने पर उसने युवक को रोककर टोका और पूछा कि लोहे के सरिए का सामान कहां से लेकर जा रहा है तो युवक संतोषप्रद जवाब नही दे पाया। मौका देखकर लोहे के सरिए के सामान से भरा ठेला छोड़कर मोके से फरार हो गया। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई।
पहले भी पुलिस को दी थी शिकायत

व्यापारी ने बताया कि पचपहाड़ मार्ग पर उसकी दुकान का कार्य निर्माणाधीन है। जिसको लेकर समीप में लोहे के सरिए की 6 चटाई (जालीनुमा) रखी हुई थी। इसी के साथ में व्यापारी गोपाल कांतिवाल के भी 4 लोहे के सरिए के कॉलम रखे हुए थे। जिसमें से अज्ञात चोर ने 13 नवंबर की रात को 5 लोहे के सरिए की चटाई एवं 4 कॉलम चोरी कर लिए थे। जिसकी चोरी की सूचना भी पुलिस को दे दी गई थी लेकिन चोर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े थे। वहीं पुलिस ने भी चोरी का माल खरीदने वाले लोगों से पूछताछ नहीं की। जिससे आए दिन सुबह 4 बजे से लेकर 6 बजे तक अंधेरे में चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। क्योंकि पुलिस का जाप्ता सुबह 4 बजे रात्रि गश्त करके वापस थाने लौट जाता है। ऐसे में इन चोरों को रोकने टोकने वाला कोई नहीं होता है।
इनका कहना-

सरिए सहित ठेला ले जाता हुआ जो युवक दिख रहा है उसकी शिनाख्त करवाई जा रही है। ऐसी चोरियों को रोकने के लिए गश्त को प्रभावी किया जा रहा है।

Hindi News / Jhalawar / चौकीदार ने रोका तो लोहे के सरिए से भरा ठेला छोड़ भागा चोर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.