जिले में सोमवार को लोग दिनभर स्वेटर, जैकेट्स में नजर आए। वहीं कई जगह सुबह कोहरे के बीच अलाव तापकर सर्दी से बचने का जतन करते रहे। पिछले दिनों में आसमान में बादलों का डेरा रहा और मावठ हुई। चार दिन बाद बादल छंटते ही सर्दी ने घेर लिया। न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से लुढ़ककर 7 पर आ पहुंचा। अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा। आसमान साफ हुआ तो धूप खिली, जिससे दोपहर में सर्दी से काफी राहत मिली। अब अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने और तापमान में गिरावट के आसार हैं। घने कोहरे से दृश्यता भी प्रभावित रही। वाहनों को हेड लाइट जलाकर चलाना पड़ा। सुबह देर तक ठिठुरन बनी रही, वहीं शाम होने से पहले बढ़ गई। रात को शीतलहर की चुभन और पैरों में गलन महसूस हुई।
जिले पर पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार को कम होता दिखा। करीब एक हते बाद लोगों को सूर्यदेव के दर्शन अच्छे से हुए। हालांकि, शीतलहर और गलन ने लोगों को परेशान किए रखा। सोमवार सुबह करीब पूरा जिला कोहरे के आगोश में रहा। लेकिन सुबह 11 बजने तक धूप खिलने लगी। कई दिनों बाद खिली धूप ने लोगों को खुश कर दिया। बादलों के छंटने के बाद शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया। दिन में करीब 15 किमी प्रति घंटे की रतार से चली शीतलहर ने सर्दी से बदन को भेद दिया।
पिछले एक सप्ताह का तापमान
तारीख अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान 24 दिसंबर 24 14 25 दिसंबर 24 14 26 दिसंबर 24 17 27 दिसंबर 26 15 28 दिसंबर 23 12 29 दिसंबर 21 08 30 दिसंबर 25 07