लकड़ी से की मारपीट रविवार सुबह ससुर जाईद, सास सलमा बी पति व ननद शबनम बी आए और कमरे में घुस कर सामान निकालने लगे। इसके बाद हरिनारायण, शेरू, सरफराज, मनोज आए और कमरे का सामान फेंकने लगे। मैंने रोका तो पति व ससुर ने लकड़ी से मारपीट की और घर का सारा सामान ले गए और कमरे पर ताला लगा दिया। वह रात भर बच्चों के साथ घर के बाहर बैठी रही।
जांच कर रहे हैं