झालावाड़

IMD Heavy rain Alert: आज यहां पर कहर बरपाएंगे काले बादल, होगी भारी से बहुत भारी बारिश, इतना बड़ा अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार मानसून का नया चरण 25 जुलाई (IMD Heavy rain Alert) तक जारी रहेगा

झालावाड़Jul 18, 2023 / 09:00 am

Rakesh Mishra

झालावाड़। राजस्थान के कई जिलों में मानसून मेहरबान है। वहीं मौसम विभाग ने अलवर, बूंदी, डुंगरपुर, जयपुर, करौली, कोटा और नागौर भी भारी बारिश (IMD Heavy rain Alert) की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही विभाग सवाई माधोपुर, झालावाड़ और बारां में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही झुंझुनू, अलवर, सीकर, भरतपुर, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डुंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें

IMD Weather Alert: अब रौद्र रूप दिखाएगा मानसून, शुरु होगा ताबड़तोड़ बारिश का दौर, रहें सावधान




19 से 25 जुलाई तक सक्रिय रहेगा मानसून

मौसम विभाग के अनुसार मानसून का नया चरण 25 जुलाई तक जारी रहेगा। 19 से 25 जुलाई तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में जमकर बारिश होगी। इस दौरान कई स्थानों पर भारी बारिश (IMD Heavy rain Alert) का अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लगातार नए सिस्टम बन रहे हैं, जिसके चलते मानसून की सक्रियता बनी हुई है। बीसलपुर बांध में 11 दिन में 25 सेंटीमीटर अतिरिक्त पानी आया। सोमवार को बांध में एक सेमी. पानी की अतिरिक्त आवक हुई। अब बांध का जलस्तर 313.49 से बढ़कर 313.50 आरएल मीटर पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें

Gang Rape in JNVU: हिंसक हुआ छात्रों का प्रदर्शन, फेंके पत्थर, पुलिस ने बरसाई लाठियां, देखें VIDEO

हनुमानगढ़: बढ़ते पानी के साथ बढ़ रही चिंता, डायवर्जन से राहत

हनुमानगढ़ जिले में घग्घर नदी में बढ़ती पानी की मात्रा चिंता बढ़ा रही है। ओटू हेड से लेकर घग्घर साइफन पर सोमवार शाम को पानी (IMD Heavy rain Alert) की मात्रा में बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि यह बढ़ोतरी रविवार की तुलना में कोई ज्यादा नहीं हुई। मगर पहले से लबालब चल रही नदी में अब आंशिक बढ़ोतरी भी चिंता का कारण है। वहीं राहत की बात यह है कि गुहला चिका हैड पर पानी की मात्रा में कमी दर्ज की गई है। वहां सोमवार शाम को 49,814 क्यूसेक दर्ज किया गया। मगर ओटू हेड से राजस्थान के लिए पानी की मात्रा लगातार बढ़ाई जा रही है।

Hindi News / Jhalawar / IMD Heavy rain Alert: आज यहां पर कहर बरपाएंगे काले बादल, होगी भारी से बहुत भारी बारिश, इतना बड़ा अलर्ट जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.