झालावाड़

कम सीमेंट व बिना रेत के गौरव पथ बनाने पर ग्रामीणों ने काम रुकवाया

 
– बड़ोदिया ग्राम पंचायत का मामला

झालावाड़Jun 09, 2019 / 07:55 pm

harisingh gurjar

कम सीमेंट व बिना रेत के गौरव पथ बनाने पर ग्रामीणों ने काम रुकवाया

 
झालावाड़. जिले की ग्राम पंचायत बड़ोदिया में बन रहे गौरव पथ के निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने घटिया कार्य का आरोप लगाते हुए बंद करवाया दिया। ग्रामीण बालचंद पाटीदार, विष्णु प्रसाद पाटीदार, रामेश्वर प्रसाद, जगदीश, आदि ने बताया कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में पर्याप्त सीमेंट काम में नही ले रहा है। रेत की जगह डस्ट काम में ले रहे है व पानी की तरी भी नही कर रहे है। निर्माण सामग्री घटिया होने से काम रुकवा दिया गया है।
इस मौके पर बालचन्द मईला, विष्णुप्रसाद लुहार, जगदीश प्रसाद, प्रकाशचन्द, मांगीलाल, जानकीलाल शर्मा, विष्णुप्रसाद पाटीदार,रामगोपाल शर्मा सहित ग्रामीणों ने गौरव पथ का काम रुकवाया। आगे से सही काम नहीं करने पर सोमवार को जिला कलक्टर से मिलने के लिए कहा।
कल से रेती डलवा देंगे-
हमारा प्लांट खराब है इसलिए आधा आधा भर कर मसाला मिला रहे है सभी जगह डस्ट ही काम मे ली जा रही है। ग्रामीणों से बोल दिया रेती मंगवा देंगे कल से सीमेंट तो जरूरत अनुसार डाल रहे है।
पूरनमल, ठेकेदार।

Hindi News / Jhalawar / कम सीमेंट व बिना रेत के गौरव पथ बनाने पर ग्रामीणों ने काम रुकवाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.