bell-icon-header
झालावाड़

Success Story: साधारण परिवार में जन्मी आयुषी बिना कोचिंग के पहले बनी IPS, अब IAS, पूरा किया सपना

UPSC Result 2022 : पहले प्रयास में आईपीएस, अब आईएएस बनी डग की आयुषी

झालावाड़May 24, 2023 / 11:13 am

jagdish paraliya

UPSC Result 2022 : झालावाड़ जिले के छोटे से कस्बे डग में एक साधारण परिवार में जन्मी आयुषी ने मंगलवार को घोषित सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम में 74वीं रैंक हासिल की है। इससे पहले आयुषी का आईपीएस में चयन हुआ था। तब 83वीं रैंक मिली थी। अभी हैदराबाद में ट्रैनिंग ले रही हैं। हैदराबाद में पुलिस ट्रेनिंग में रहते हुए आयुषी ने अपनी पढ़ाई जारी रखी व दूसरे प्रयास में आईएएस में अपना चयन करवा कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

ये भी पढ़ें : UPSC टॉपर इशिता किशोर ने परिवार को दिया सफलता का श्रेय, कहा- उन्होंने मुझे आगे बढ़ाया

आयुषी के पिता अजीत कुमार जैन किराना व्यापारी व मां हंसा जैन गृहणी है। आयुषी ने कक्षा एक से आठ तक कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर में पढ़ाई की। कक्षा 9 से 10 तक भानपुरा के कमला सकलेचा स्कूल में व कक्षा 11वीं व 12वीं उन्होंने कोटा से की। इसके बाद जबलपुर से टेलीकॉम कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री ली।

ये भी पढ़ें : UPSC की परीक्षा में असम के मयूर हजारिका ने लड़कों में किया टॉप

आयुषी ने किसी भी कोचिंग संस्थान की मदद नही ली और सेफ स्टडी से इस मुकाम को हासिल किया है। आयुषी का कहना है की किसी भी मंजिल को पाने के लिए अपने अंदर जुनून को पैदा करना होता है। एक बार जुनून हद से बढ़ जाए तो फिर कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।

Hindi News / Jhalawar / Success Story: साधारण परिवार में जन्मी आयुषी बिना कोचिंग के पहले बनी IPS, अब IAS, पूरा किया सपना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.