झालावाड़

महिला की मौत के बाद हंगामा, चिकित्सक-नर्सिंग स्टॉफ ने बेटे को पीटा

झालावाड़। शहर के एल.एन. अस्पताल में दो दिन पूर्व हुए ऑपरेशन के बाद बुधवार को महिला की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाया तो अस्पताल के अंदर ही निदेशक और नर्सिंग स्टॉफ ने बेसबाल से मृतका के बेटे को पीटा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस अस्पताल के निदेशक, नर्सिंग […]

झालावाड़Oct 17, 2024 / 11:26 am

harisingh gurjar



झालावाड़। शहर के एल.एन. अस्पताल में दो दिन पूर्व हुए ऑपरेशन के बाद बुधवार को महिला की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाया तो अस्पताल के अंदर ही निदेशक और नर्सिंग स्टॉफ ने बेसबाल से मृतका के बेटे को पीटा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस अस्पताल के निदेशक, नर्सिंग स्टॉफ को बेसबाल समेत थाने लेकर आई। यहां दोनों पक्षों ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। अस्पताल के निदेशक ने भी मृतका के परिजनों पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बेसबाल से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार जिले के आंवली कला निवासी ममताबाई पत्नी चुन्नीलाल पाटीदार को दिखाने के लिए परिजन सोमवार को एलएन अस्पताल लेकर आए थे। यहां सोमवार को महिला की बच्चेदानी का ऑपरेशन किया गया। सोमवार को ही बच्चेदानी का ऑपरेशन कर दिया गया। उसके पुत्र पिंटू का कहना था कि वे तो मां की जांच करवाने आए थे। यहां चिकित्सक ने कहा कि बहुत इमरजेंसी है। इनका तो ऑपरेशन करना पड़ेेगा। उसकी मां का सोमवार शाम को ही ऑपरेशन कर दिया। दो दिन बाद बुधवार को उसकी मां की पेशाब की नली हटा दी और उससे कहा कि इन्हें उठाओ-बिठाओ। उसकी मां ने पेट दर्द की शिकायत की तो नर्सिंग स्टॉफ ने आकर इंजेक्शन लगा दिए। बुधवार शाम को उसकी मां की तबियत ज्यादा बिगड़ गई। इस पर मां को आईसीयू में भर्ती कर दिया। थोड़ी देर बाद उसकी मां के हाथ-पैर ठंडे पड़ गए। कुछ देर इलाज करने के बाद चिकित्सक ने कहा कि उसकी मां की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

 बेसबाल से बुरी तरह पीटा

महिला की मौत के बाद परिजन बिफर हो गए। उन्होंने चिकित्सकों और नर्सिंग स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगाया तो अस्पताल के निदेशक वरूण व्यास, ड्यूटी डॉक्टर व अन्य नर्सिंग स्टाफ ने मृतका के बेटे पिंटू पाटीदार के साथ बेसबॉल के बेट से बुुरी तरह मारपीट की। सूचना मिलने पर कोतवाली सीआई चन्द्र ज्योति शर्मा मय जाब्ते के मौके पर पहुंची। पुलिस एलएन अस्पताल के निदेशक,$ चिकित्सक व अन्य कर्मचारियों को बेसबाल के बल्लों को लेकर कोतवाली गई। कोतवाली में दोनों पक्षों ने लिखित में रिपोर्ट दी। परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाहीपूर्वक इलाज करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
 नहीं उठाया शव
 कोतवाली पुलिस ने मृतका के शव को मोर्चरी में रखवाने लगी तो परिजनों ने अस्पताल के अंदर से शव उठाने से मना कर दिया। उनका कहना था कि पहले अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएं। हालांकि परिजनों की समझाइश के बाद पुलिस के समझाने के बाद शव को एसआरजी की मोर्चरी में रखवाया गया। सूचना के बाद आंवली कला गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीण एलएन अस्पताल के सामने एकत्रित हो गए।
महिला के परिजनों ने हमारे से मारपीट शुरू कर दी। यदि हम अपना बचाव नहीं करते तो वे लोग हमें जान से मार देते

– वरूण व्यास, निदेशक एल.एन.अस्पताल

” मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए एसआरजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। परिजनों ने मारपीट की रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट दर्जकर ली गई है। इलाज में लापरवाही की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच की जाएगी।
चन्द्र ज्योति शर्मा, थानाधिकारी, कोतवाली झालावाड़

Hindi News / Jhalawar / महिला की मौत के बाद हंगामा, चिकित्सक-नर्सिंग स्टॉफ ने बेटे को पीटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.