झालावाड़

Jhalawar News: प्यार में बदली थी 4 साल की दोस्ती, कोर्ट में 2 लड़कियों ने आपस में की थी शादी, 3 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा

भवानीमंडी निवासी सोनम माली ने दूल्हा बनते हुए भैंसोदामंडी निवासी रीना शर्मा के साथ अदालत परिसर में वकील के समक्ष एक दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी कर ली थी

झालावाड़Dec 12, 2024 / 01:15 pm

Rakesh Mishra

पत्रिका फोटो

तीन दिन पहले साथ जीने मरने की कसमें खाकर एक दूसरे को हमसफर बनाने वाली दोनों युवतियां अलग हो गई। अब वे सम्बन्ध खत्म कर सामान्य जीवन जीना चाहती हैं। दोनों ने गत सोमवार को अदालत परिसर में जाकर खुद को पति-पत्नी मानते हुए शादी करने का शपथ पत्र और दस्तावेज तैयार करवाए थे।

दोनों ने खत्म किया रिश्ता

गत सोमवार को झालावाड़ के भवानीमंडी निवासी सोनम माली ने दूल्हा बनते हुए भैंसोदामंडी निवासी रीना शर्मा के साथ अदालत परिसर में वकील के समक्ष एक दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी कर ली थी। इस घटना के बाद सोमवार रात को रीना के मामा उसे अपने साथ लेकर चले गए। बाद में सोनम ने भी उससे रिश्ता खत्म कर लिया। सोनम ने बताया कि भावुकता में उन्होंने यह कदम उठा लिया था। वे अलग रहकर अपना नैसर्गिक जीवन जिएंगी।
बता दें कि दोनों लड़कियां मजदूरी करती हैं। वे पिछले चार साल से एक-दूसरे को जानती थी। इस दौरान दोनों की रोजाना मोबाइल पर घंटों बात होती थी। दोनों एक दूसरे से अपना सुख और दुख साझा करती थीँ। सोनम माली ने बताया था रविवार रात को रीना शर्मा की मां व भाई ने रीना से झगड़ा किया था। झगड़े के बाद उन्होंने उसे घर से बाहर निकाल दिया। रीना ने सोनम को पूरा घटनाक्रम बताया और कहा कि अब वह उसके साथ रहेगी। यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह आत्महत्या कर लेगी। सोनम ने सारा वाकया अपने माता-पिता को बताया। उनकी सहमति मिलने के बाद सोनम ने सोमवार को रीना के साथ अदालत में जाकर शादी कर ली थी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में हुई अनूठी शादी: सिर्फ 15 हजार रुपए खर्च, घर से खाना खाकर आए बाराती-मेहमान

संबंधित विषय:

Hindi News / Jhalawar / Jhalawar News: प्यार में बदली थी 4 साल की दोस्ती, कोर्ट में 2 लड़कियों ने आपस में की थी शादी, 3 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.