झालावाड़

Rajasthan : अचानक बिजली का तार टूटकर गिरा, दो बच्चों की दर्दनाक मौत, घर के बाहर खेल रहे थे

Jhalawar News : झालावाड़ में अकलेरा कस्बे के निकट रीछवा रोड पर घर के ऊपर से निकल रही 11 केवी विद्युत लाइन का तार अचानक टूटने से घर के बाहर खेल रहे दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

झालावाड़Dec 29, 2024 / 05:38 pm

Kamlesh Sharma

झालावाड़। अकलेरा कस्बे के निकट रीछवा रोड पर रविवार सुबह सवा 10 बजे घर के ऊपर से निकल रही 11 केवी विद्युत लाइन का तार अचानक टूटने से घर के बाहर खेल रहे दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
अकलेरा सीआई राजेश पाठक ने बताया कि मृतकों में केंवची खुर्द निवासी हाल रीछवा रोड अकलेरा निवासी देवकरण (10) पुत्र रामस्वरूप मीना व बकानी थाना क्षेत्र के गांव महेशपुरा हाल अकलेरा निवासी यश उर्फ रोहित (8) पुत्र सूरज बागरी शामिल है। सूचना मिलते ही पुलिस दोनों को अकलेरा अस्पताल लेकर आई चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला मर्ग में दर्ज कर जांच शुरू की है।

तार टूटकर जमीन पर पड़ा, निकली चिंगारी

जब तार टूटकर जमीन पर पड़ा तो आग की चिंगारी निकलने लगी, इस दौरान जमीन में गहरा गड्डा हो गया और पास में पड़ी लकड़ी भी जल गई। बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता दीपक शर्मा ने बताया कि बिजली सप्लाई चल रही थी इस दौरान गिलहरी के तार छू जाने से हादसा हुआ है। बच्चों के पिता रामस्वरूप व सूरज ने बताया कि दोनों के परिवार पास-पास ही रहते है और खेतों पर मजदूरी कर जीवनयापन करते हैं।
यह भी पढ़ें

पेड़ पर अटकी पतंग को उतारते समय लगा करंट, दो भाइयों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

रामस्वरूप का परिवार डेढ़ माह पहले ही खेत के पास मकान बनाकर रहने लगा था। उसके दो लड़के है। जिसमें से एक हादसे का शिकार हो गया। वहीं सूरज बागरी के परिवार में तीन लड़के व तीन लडकियां है। मृतक देवकरण का पिता रामस्वरूप खेत पर हाली का काम करते है और कुएं पर स्थित मकान पर परिवार सहित रहता है। देवकरण कक्षा पांचवी में पढ़ता था। इस हादसे के बाद वह गांव केंवची चला गया। हादसे के बाद सूचना देने के बहुत देर बार बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंचे।

Hindi News / Jhalawar / Rajasthan : अचानक बिजली का तार टूटकर गिरा, दो बच्चों की दर्दनाक मौत, घर के बाहर खेल रहे थे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.