अकलेरा सीआई राजेश पाठक ने बताया कि मृतकों में केंवची खुर्द निवासी हाल रीछवा रोड अकलेरा निवासी देवकरण (10) पुत्र रामस्वरूप मीना व बकानी थाना क्षेत्र के गांव महेशपुरा हाल अकलेरा निवासी यश उर्फ रोहित (8) पुत्र सूरज बागरी शामिल है। सूचना मिलते ही पुलिस दोनों को अकलेरा अस्पताल लेकर आई चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला मर्ग में दर्ज कर जांच शुरू की है।
तार टूटकर जमीन पर पड़ा, निकली चिंगारी
जब तार टूटकर जमीन पर पड़ा तो आग की चिंगारी निकलने लगी, इस दौरान जमीन में गहरा गड्डा हो गया और पास में पड़ी लकड़ी भी जल गई। बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता दीपक शर्मा ने बताया कि बिजली सप्लाई चल रही थी इस दौरान गिलहरी के तार छू जाने से हादसा हुआ है। बच्चों के पिता रामस्वरूप व सूरज ने बताया कि दोनों के परिवार पास-पास ही रहते है और खेतों पर मजदूरी कर जीवनयापन करते हैं। यह भी पढ़ें