इधर, बाइक फिसलने के एक युवक गंभीर घायल ( ROAD ACCIDENT IN JHALAWAR ) दूसरी ओर झालावाड़ जिले के मेगा हाइवे 89 पर गुरुकुल के पास में एक बाइक फिसलने के एक युवक गंभीर घायल हो गया। जिसको 108 एम्बुलेंस की मदद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर चोटों के मद्देनजर झालावाड़ रैफर किया गया। जानकारी के मुताबिक पुन्याखेड़ी निवासी पवन भील गांव के भूमाड़ी गांव जा रहा था। इस दौरान गुरुकुल के पास में बाइक फिसल गई। जिससे उसके के मुंह पर गंभीर चोट आई।