झालावाड़

किसानों को जल्द उपलब्ध करवाए जाएंगे ट्रांसफार्मर: डोगरा

– चोरी रोकने के लिए बनाया एक्शन प्लान

झालावाड़Nov 10, 2024 / 11:43 am

harisingh gurjar

झालावाड़.जयपुर डिस्कॉम की सीएमडी आरती डोगरा शुक्रवार को जिले के एक दिवासीय दौरे पर रही। डोगरा ने जिले के सभी फीडर का निरीक्षण किया और जहां ज्यादा समस्या आ रही थी, उनके निराकरण के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए। शाम को खंडिया पावर में जयपुर डिस्कॉम के सभी अधिकारियों की बैठक ली और जिले में ट्रांसफार्मर व राजस्व वसूली व बिजली चोरी आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की। जिले में किसानों को नहीं मिल रहे ट्रांसफार्मर पर डोगरा ने बताया कि दीपावली त्योहार की वजह से ट्रांसफार्मर सही करने वाली एजेंसियों पर वर्कर नहीं थे,इसलिए थोड़ा समय लग रहा है, आने वाले 15 दिन में सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। डोगरा ने झालरापाटन, अकलेरा आदि जीएसएस का निरीक्षण फीडर की समस्याएं जानी। डोगरा ने बताया कि रबी सीजन के संबंध में दिन में कैसे बिजली सप्लाई दे सकें। प्रधानमंत्री सूर्य योजना के तहत रूफ टॉप सोलर सिस्टम कैसे लगा सकें इसके लिए योजना बना रहे हैं। फॉल्ट व ट्रिफिंग में कमी के लिए सभी एईएन -जेईएन को भी पाबंद किया है। जिन फीडर पर ज्यादा कमियां है, उन्हे एन टूएन 15 दिन में दूर करने के लिए बोला है, ताकि रबी सीजन में किसानों को नियमित रूप से बिजली मिल सकें।बैठक के बाद खांडिया पावर पर मीडिया से बातचीत की।
डोगरा से पत्रिका की हुई बातचीत के प्रमुख अशं…

पत्रिका: जिले में काफी ट्रांसफार्मर जले हुए पड़े है, नहीं मिल पा रहे है उसके लिए क्या योजना है।

डोगरा: अभी दीपावली का सीजन होने पर मरम्मत एजेंसी के कर्मचारी बाहर जाने की वजह से दिक्कत आई है, आने वाले 15 दिन में इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों के साथ भी बैठक की है। शॉर्टटेज जल्द दूर करें।
पत्रिका: कालीङ्क्षसध थर्मल में बार-बार खराबी आ रही है, किसानों को पूरे समय बिजली नहीं मिल पा रही है

डोगरा: आज इसके लिए हमने मिटिंग में निर्देश दिए है, जहां भी कोई तकनीकी खराबी आ रही है। उसको स्वयं एसी साहब मॉनिटरिंग करेंगे।राज्य में कहीं भी लोड शेडिंग नहीं है। लोकल स्तर पर दिक्कत है। मुझे बताया कि काफी किसान बारिश में अपने ट्रांसफार्मर उतार कर रख लेते हैं, इसलिए ट्रिपिंग की दिक्कत आ रही है।
पत्रिका: शहर में शाम 6 से 8 बजे तक कई बार अघोषित कटौती की जा रही है।अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं

डोगरा: इसको दिखवाते हैं, इसके लिए कॉल सेंटर बने हुए है। वो पूरा पता पूछते हैं, कॉल सेंटर का एक फिक्स प्रॉटोकॉल है, उसके अनुसार काम होता है। जहां की शिकायत है, वहां टीम जाती है।अगर फिर भी फोन नहीं उठाते हैं तो चेक करवाएंगे।
पत्रिका: झालावाड़ जिले में सबसे ज्यादा बिजली चोरी हो रही है।

डोगरा: इस पर आज काफी विस्तार से चर्चा हुई। इसके लिए हमने एक्शन प्लान बनाया हैं। इस पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

200 यूनिट से कम रिडिंग वाले उपभोक्ताओं का वेरिफिकेशन करें

झालावाड़.जयपुर डिस्कॉम की अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक आरती डोगरा ने खंडिया पावर हाउस में विद्युत विभाग के सभी अधिकारियों की बैठक ली। बैठक सू पर्व अकलेरा उपखण्ड कार्यालय के समस्त शाखाएं डूंगरगांव, रूपारेल, अकलेरा सिटी सब स्टेशन का निरीक्षण किया गया। इस दौरसप 33/11 केवी सबस्टेशन पर पाई गई कमियों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। झालावाड़ शहर, झालरापाटन शहर, अकलेरा शहर व मनोहरथाना कस्बे में चोरी की रोकथाम के लिए दिशा निर्देश जारी किए एवं विजिलेंस गतिविधि को बढ़ाने के लिए कहा एवं 200 यूनिट से कम विद्युत उपभोग वाले घरेलू उपभोक्ताओं की रीडिंग वेरिफिकेशन, अक्टूबर माह में जिन 11 केवी फीडर पर ज्यादा ट्रिपिंग हैं उनका निरीक्षण कर ट्रिपिंग को कम करने करने व उपभोक्ताओं को जागरुक करने, सिंगल फेजिंग के समय लोड का निरीक्षण करने के लिए सभी अभियन्ताओं को निर्देशित किया।
विधायक ने ट्रांसफार्मर समय पर देने की रखी मांग

झालावाड़ जिले के खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर शुक्रवार को सर्किट हाउस में सीएमडी से मिले। और किसानों की बिजली कटौती व जले ट्रांसफार्मर समय पर उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें जले ट्रांसफार्मर व नए कृषि कनेक्शन पर डोगरा से चर्चा की। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में पूर्व चेयरमैन मुबारिक मंसूरी, अनिल पोरवाल, सलीम खान, जिला परिषद सदस्य चंद्रसेन मीणा,फरीद चौधरी आदि मौजूद रहे हैं।
कर्मचारियों ने बताई परेशानी

झालावाड़.राजस्थान विद्युत कर्मचारी संघ वृत झालावाड़ के बैनर तले सीएमडी डोगरा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि परमोशन,र्मचारियों की कमी, इंसेंटिव और ओवरटाइम आदि समस्याओं के बारे में बताया। इस मौके पर जिला महामंत्री गिरीश चंद्र तिवारी,अध्यक्ष शौकत अली खान, संगठन मंत्री विक्रम सिंह शक्तावत,फूलचंद सुथार आदि मौजूद र

Hindi News / Jhalawar / किसानों को जल्द उपलब्ध करवाए जाएंगे ट्रांसफार्मर: डोगरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.