झालावाड़

देवडूंगरी के जंगल में कुएं में गिरी तीन नीलगाय की मौत

झालावाड़ जिले के रटलाई कस्बे के निकट गांव देवडूंगरी में बुधवार रात्रि को जंगल के पास बने एक कुएं में तीन नीलगाय गिरने से उनकी मौत हो गई। नाकादार मनोज गुर्जर ने बताया कि ग्रामीण राम प्रसाद लोधा ने सूचना दी गांव देव डूंगरी के जंगल में एक कुएं में तीन नीलगाय गिर गई है। […]

झालावाड़Nov 29, 2024 / 10:12 pm

jagdish paraliya

  • झालावाड़ जिले के रटलाई कस्बे के निकट गांव देवडूंगरी में बुधवार रात्रि को जंगल के पास बने एक कुएं में तीन नीलगाय गिरने से उनकी मौत हो गई।
झालावाड़ जिले के रटलाई कस्बे के निकट गांव देवडूंगरी में बुधवार रात्रि को जंगल के पास बने एक कुएं में तीन नीलगाय गिरने से उनकी मौत हो गई। नाकादार मनोज गुर्जर ने बताया कि ग्रामीण राम प्रसाद लोधा ने सूचना दी गांव देव डूंगरी के जंगल में एक कुएं में तीन नीलगाय गिर गई है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची जहां पर नीलगाय कुएं में मृत अवस्था में तैरती हुई मिली । मौके पर देव डूंगरी के ग्रामीणों की मदद से रस्सी बनकर उनको कुंए से एक-एक कर बाहर निकला गया ।नील गायों का पोस्टमार्टम के बाद जेसीबी की सहायता से गड्ढा खोदकर दूर जंगल में उनके शवों को दफन गया।
क्षेत्र के गई गांव में बढ़ रही है इनकी संख्या

Hindi News / Jhalawar / देवडूंगरी के जंगल में कुएं में गिरी तीन नीलगाय की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.