झालावाड़

इस साल आभा, शोभा और आकर्षण बढ़ाने का भरसक प्रयास

झालरापाटन.मोक्षदायिनीचंद्रभागा नदी के तट पर राज्य स्तरीय चंद्रभागा कार्तिक मेला 2024 का मंगलवार को भूमि पूजन व झंडारोहण के साथ मुख्य अतिथि जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने विधिवत शुभारंभ किया। विभागीय स्तर पर 12 से 20 नवंबर तक चलने वाले इस मेले में तीन दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। इस मौके पर […]

झालावाड़Nov 12, 2024 / 10:28 pm

jagdish paraliya

  • झालरापाटन.मोक्षदायिनीचंद्रभागा नदी के तट पर राज्य स्तरीय चंद्रभागा कार्तिक मेला 2024 का मंगलवार को भूमि पूजन व झंडारोहण के साथ मुख्य अतिथि जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने विधिवत शुभारंभ किया। विभागीय स्तर पर 12 से 20 नवंबर तक चलने वाले इस मेले में तीन दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी।
झालरापाटन.मोक्षदायिनीचंद्रभागा नदी के तट पर राज्य स्तरीय चंद्रभागा कार्तिक मेला 2024 का मंगलवार को भूमि पूजन व झंडारोहण के साथ मुख्य अतिथि जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने विधिवत शुभारंभ किया। विभागीय स्तर पर 12 से 20 नवंबर तक चलने वाले इस मेले में तीन दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि इस वर्ष जिला प्रशासन द्वारा चन्द्रभागा मेले की शोभा, आभा एवं इसके आकर्षण को दुगुना करने का भरसक प्रयास किया गया है। पहले के वर्षों से अलग इस वर्ष कई चीजों में परिवर्तन करते हुए भ्रमण के लिए आने वाले लोगों एवं पर्यटकों की सुविधा का बेहतर ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मेले के बाजारों की चौड़ाई बढ़ाई गई है, ताकि अधिक भीड़ होने पर आमजन एवं व्यापारियों को असुविधा न हो। इसी तरह दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया में भी परिवर्तन करते हुए सभी व्यापारियों को पारदर्शिता के साथ दुकानें आवंटित की गई हैं। कलक्टर ने कहा कि यह ऐतिहासिक मेले हमारे देश की सांस्कृतिक विरासत को जिंदा रखते हैं। यह हमारी संस्कृति की पहचान और आर्थिक गतिविधियों के केंद्र होते हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी शंभू दयाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी हेमेंद्र सांखला, पशुपालन संयुक्त निदेशक एवं मेला अधिकारी डॉ1 टी .एबंसोड ने भी संबोधित किया।

Hindi News / Jhalawar / इस साल आभा, शोभा और आकर्षण बढ़ाने का भरसक प्रयास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.