झालावाड़

इस बार मेले के बाजारों के फुटपाथ पर नहीं लगेगी दुकानें

झालरापाटन. राज्य स्तरीय चंद्रभागा कार्तिक मेले के बाजारो में इस बार फुटपाथ पर दुकानें नहीं लगेगी। जिला प्रशासन एवं पशुपालन विभाग ने मेले की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए इस बार मेले के बाजारों की चौड़ाई को 20 फीट से बढ़ाकर 40 फीट कर दिया है, जिससे मेले में आने वाले लोगों को आवगमन […]

झालावाड़Nov 10, 2024 / 09:21 pm

jagdish paraliya

  • झालरापाटन. राज्य स्तरीय चंद्रभागा कार्तिक मेले के बाजारो में इस बार फुटपाथ पर दुकानें नहीं लगेगी। जिला प्रशासन एवं पशुपालन विभाग ने मेले की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए इस बार मेले के बाजारों की चौड़ाई को 20 फीट से बढ़ाकर 40 फीट कर दिया है, जिससे मेले में आने वाले लोगों को आवगमन में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आए और भीड़भाड़ नहीं रहने से जेब तराशी जैसी वारदातों पर अंकुश लग सके।
झालरापाटन. राज्य स्तरीय चंद्रभागा कार्तिक मेले के बाजारो में इस बार फुटपाथ पर दुकानें नहीं लगेगी। जिला प्रशासन एवं पशुपालन विभाग ने मेले की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए इस बार मेले के बाजारों की चौड़ाई को 20 फीट से बढ़ाकर 40 फीट कर दिया है, जिससे मेले में आने वाले लोगों को आवगमन में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आए और भीड़भाड़ नहीं रहने से जेब तराशी जैसी वारदातों पर अंकुश लग सके।
मेला मजिस्ट्रेट अभिषेक चारण व पशुपालन संयुक्त निदेशक एवं मेला अधिकारी डॉ. टी .एबंसोड ने बताया कि मुख्य बाजारों में फुटपाथ पर दुकानें लगी होने से ग्राहकों और दुकानदारों को परेशानी आती है और बार-बार जाम के हालात बनते हैं। इसे देखते हुए प्रशासन ने इस बार से फुटपाथ पर दुकाने नहीं लगाने देने का निर्णय किया है। इसके साथ ही ऐसे दुकानदारों के लिए अलग से बाजार के लिए जगह चिन्हित कर उसे आरक्षित किया है। नीलामी की संपूर्ण प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुख्य बाजार मे शेष बचे भूखंड और इस बाजार में व्यापारियों की सहमति से उचित दर पर इन्हें भूखंड आवंटित किए जाएंगे।
प्रशासन के निर्णय का दुकानदारों ने किया विरोध

नीलामी के दौरान परिसर के बाहर एकत्र दुकानदारों ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन, मेला व्यापारी मोहम्मद शाहिद की अगुवाई में मेला प्रशासन के मेला मैदान के बाजार में फुटपाथ पर बैठने वाले दुकानदारों ने इस वर्ष उन्हें फुटपाथ पर दुकान नहीं लगाने देने को लेकर आक्रोश जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियो ने बताया कि वह सभी छोटे किस्म के दुकानदार हैं जो नीलामी में महंगी दरों पर भूखंड लेने में सक्षम नहीं है, ऐसी स्थिति में उनके सामने इस निर्णय को लेकर परेशानी खड़ी हो गई है। उन्होंने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से फुटपाथ पर दुकान लगाकर अपने परिवार का गुजर बसर कर रहे हैं। मेला प्रशासन के निर्णय से उनके सामने बेरोजगारी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। इस स्थिति के चलते उन्हें वाजिब दरों पर लॉटरी के माध्यम से भूखंडों का आवंटन किया जाए। पशुपालन विभाग मेले से अर्जित आय को मेला मैदान विकास पर खर्च करें जिससे हर वर्ष व्यापारियों को आने वाली परेशानी दूर हो सके।
दुकान की अनुमति 14 जनवरी तक

इस वर्ष जिला प्रशासन ने 14 जनवरी तक ही मेले में दुकान लगाने की अनुमति दी है जबकि इस मेले में अधिकांश दुकानें ऊनी कपड़ों की लगती है जिनका व्यापार 14 जनवरी के बाद पडने वाली तेज सर्दी से अधिक चलता है, ऐसी स्थिति में इन दुकानदारों के धंधे पर इस निर्णय से विपरीत प्रभाव पड़ेगा।
कठोर कदम, परिणाम सकारात्मक आएंगे

Hindi News / Jhalawar / इस बार मेले के बाजारों के फुटपाथ पर नहीं लगेगी दुकानें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.