झालावाड़

Weather Latest Updates…. राजस्थान के पांच संभागों में दो दिन होगी भारी बारिश, सावधान रहिए

मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट, बदलेगा बारिश का रूख

झालावाड़Aug 20, 2022 / 05:51 am

Ranjeet singh solanki

Weather Latest Updates…. राजस्थान के पांच संभागों में दो दिन होगी भारी बारिश, सावधान रहिए

जयपुर, झालावाड़। राजस्थान में फिर नए सिरे से मानसून शुरू होगा। इस बार प्रदेश के पांच संभागों में भारी बारिश हो सकती है। इस बारे में मौसम विभाग ने ताजा पूर्व अनुमान जारी कर दिया है। भारी बारिश की संभावना के चलते अलर्ट जारी किया है। पिछले तीन दिन से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई है। मौसम साफर रहा है। जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर राजस्थान के झालावाड़ में फुहारों से जन्म दिन की खुशियां मनाई है। शुक्रवार को दिनभर काली घटाएं छाई रही। दोपहर में झालावाड़ में शहर में कुछ देर हल्की बारिश हुई। बाद में मौसम खुल गया। कृष्ण जन्माष्टमी के वक्त फिर बादल छाए।
यहां हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग जयपुर की से जारी अलर्ट के अनुसार 21 और 22 अगस्त को कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। दरअसल बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम से प्रदेश में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी।
आहू नदी एनीकट पर चली चादर
सुनेल कस्बे के आहू नदी पुलिया पर आए उफान एनीकट पर चादर चलने को देखने के लिए कस्बे व आस पास के गांव के लोग उमड़ पड़ेए लगातार पुलिया पर पानी बढ़ता जा रहा है। कालीसिंध बांध में पानी की आवक बनी हुई है। चंवली बांध में भी लगातार पानी की आवक बनी हुई है। मध्यप्रदेश में बारिश होने से झालावाड़ जिले के बांधों में पानी की आवक है।
बादलों की आवाजाही रही
बारां शहर समेत जिलेभर में शुकवार को मौसम खुला रहा। धूप खिलने से उमस और गर्मी का अहसास बरकरार रहा। जिले में कहीं भी बरसात नहीं हुई। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 29 तथा न्यूनतम 26 डिग्री रहा।

Hindi News / Jhalawar / Weather Latest Updates…. राजस्थान के पांच संभागों में दो दिन होगी भारी बारिश, सावधान रहिए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.