झालावाड़

कई मार्गों पर बसों की कमी, छतों पर सफर कर रहे यात्री

झालरापाटन. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के विभिन्न मार्गों पर बसों में कटौती कर दिए जाने के कारण यात्रियों को जान जोखिम में डालकर बस की छत पर बैठकर यात्रा करना पड़ रही है। राज्य परिवहन निगम ने झालावाड़ से भवानीमंडी, अकलेरा, पिडावा,मनोहरथाना, बकानी,झालरापाटन से कोटा, जयपुर, उदयपुर सहित विभिन्न मार्गों पर बसों की संख्या […]

झालावाड़Nov 10, 2024 / 10:50 pm

jagdish paraliya

  • झालरापाटन. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के विभिन्न मार्गों पर बसों में कटौती कर दिए जाने के कारण यात्रियों को जान जोखिम में डालकर बस की छत पर बैठकर यात्रा करना पड़ रही है।
झालरापाटन. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के विभिन्न मार्गों पर बसों में कटौती कर दिए जाने के कारण यात्रियों को जान जोखिम में डालकर बस की छत पर बैठकर यात्रा करना पड़ रही है।
राज्य परिवहन निगम ने झालावाड़ से भवानीमंडी, अकलेरा, पिडावा,मनोहरथाना, बकानी,झालरापाटन से कोटा, जयपुर, उदयपुर सहित विभिन्न मार्गों पर बसों की संख्या में कटौती कर दिए जाने के कारण यात्रियों को बस स्टैंड पर बसों के इंतजार में घंटों तक परेशान होना पड़ रहा है, इन मार्गों पर पहले यात्रियों को प्रत्येक 30 मिनट में बस उपलब्ध हो जाती थी जो अब दो-दो घंटे के इंतजार के बाद आती है। इससे इन मार्गों पर जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है और बसों के पहले से ही लबालब भरी हुई आने के कारण यहां से बैठने वाले यात्रियों को मजबूरन छत पर बैठकर असुरक्षित सफर तय करना पड़ रहा है।
यात्रियों का कहना है कि लंबे इंतजार के बाद तो उन्हें बस मिली है इसलिए अगली बस के आने का कोई भरोसा नहीं है। इसके साथ ही कई यात्रियों को बसो के अभाव में निजी वाहनों में असुरक्षित सफर तय करना पड़ रहा है। कई बार तो घंटों तक बस नहीं आने से यात्री अपने स्तर पर निजी साधन करके सफर तय कर रहे हैं जो उन्हें महंगा पड़ रहा है।
बाईपास पर ही उतार देते

Hindi News / Jhalawar / कई मार्गों पर बसों की कमी, छतों पर सफर कर रहे यात्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.