Jhalawar news : केंद्रीय जल आयोग द्वारा बांधों की सुरक्षा एवं पुनर्सुधार के लिए गठित विशेषज्ञों की टीम ने गुरुवार को भीमसागर बांध का निरीक्षण कर बारीकी से जांच पड़ताल की। टीम ने बांध के डाउनस्ट्रीम, नहरों के सलूज गेट, मुख्य ब्रिज, गैलरी समेत मुख्य दो बड़े सीपेज को लेकर रिपोर्ट तैयार की है।
केंद्रीय जल आयोग द्वारा बांधों की सुरक्षा एवं पुनर्सुधार के लिए गठित विशेषज्ञों की टीम ने गुरुवार को भीमसागर बांध का निरीक्षण कर बारीकी से जांच पड़ताल की। टीम ने बांध के डाउनस्ट्रीम, नहरों के सलूज गेट, मुख्य ब्रिज, गैलरी समेत मुख्य दो बड़े सीपेज को लेकर रिपोर्ट तैयार की है।
गौरतलब है कि बांध की जमीनी हकीकत से प्रशासन को अवगत करवाने के लिए राजस्थान पत्रिका ने बूढा हो रहा भीमसागर बांध, उपचार जरूरी शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद जिला कलक्टर, एसडीएम ने मौका मुआयना किया। अब विशेषज्ञों की टीम यहां पहुंची और बांध की जांच की।
भीमसागर बांध स्थल पर पांच सदस्य विशेषज्ञों की जांच टीम में आए मैकेनिकल विशेषज्ञ बांध के गेटों, क्रेन समेत पैनल व अन्य नहरों के टूटे सलूज गेट, मुख्य गेटों के रखरखाव को लेकर अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई। इसके अलावा अन्य सिविल, तकनीकी समेत अन्य विशेषज्ञों ने बांध के अलग-अलग पहलुओं पर अपनी जांच कर रिपोर्ट तैयार की।