सुनेल रोशनबाड़ी लघु सिंचाई परियोजना बांध के कारण विस्थापित गांव कांदलखेड़ी के ग्रामीणों को अब ग्राम पंचायत सुनेल से पट्टे देने शुरु हो गए है। सुनेल रोशनबाड़ी लघु सिंचाई परियोजना बांध के कारण विस्थापित गांव कांदलखेड़ी के ग्रामीणों को अब ग्राम पंचायत सुनेल से पट्टे देने शुरु हो गए है। जिला परिषद् में सांसद दुष्यंत सिंह, जिला प्रमुख प्रेमबाई दांगी, जिला कलक्टर अजय सिंह राठौर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शंभुदयाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ अभिषेक चारण, मनरेगा के अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र निमेष, अधीक्षण अभियंता अभियांत्रिकी डॉ.बृजपाल सिंह, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश जैन सहित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने 21 ग्रामीणों को पट्टें दिए। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका के 26 अक्टूबर के अंक में पट्टे बने पड़े है पंचायत समिति में, दो साल से ग्रामीण रजिस्ट्री के लिए लगा रहे चक्कर शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोविन्द धाकड़ की अगुवाई में विस्थातिप ग्रामीणों को पट्टे देने की सीईओ शंभूदयाल मीणा से मांग की थी। इस पर प्रशासन हरकत में आया और पट्टे जारी करने के आदेश जारी कर दिए। इसके परिणाम स्वरुप अब ग्रामीणों को पट्टे भी मिलने शुरु हो गए है।