झालावाड़

सरकार रखेगी 70 पार बुजुर्गों की सेहत का ख्याल

रटलाई. देश में बुजुर्गों का ख्याल रखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा धन्वंतरि दिवस पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार करते हुए 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड का शुभारंभ कर दिया गया। बकानी बीसीएमओ डॉ. अर्श महबूब ने बताया कि […]

झालावाड़Nov 23, 2024 / 09:01 pm

jagdish paraliya

  • रटलाई. देश में बुजुर्गों का ख्याल रखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा धन्वंतरि दिवस पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार करते हुए 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड का शुभारंभ कर दिया गया।
रटलाई. देश में बुजुर्गों का ख्याल रखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा धन्वंतरि दिवस पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार करते हुए 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड का शुभारंभ कर दिया गया।
बकानी बीसीएमओ डॉ. अर्श महबूब ने बताया कि इसके तहत लाभार्थी को 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है। जिले के 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक का आयुष्मान वय वंदन कार्ड की शुरुआत की गई है। इस कार्ड के माध्यम से प्रदेश में इस योजना के तहत सम्बद्ध 1800 से अधिक समस्त राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में इसका लाभ ले सकेंगे। आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने के लिए आय पर कोई प्रतिबंध नहीं है, किसी भी वर्ग, समुदाय का व्यक्ति इस कार्ड को बनवा सकता है। इस योजना के तहत उन सभी वरिष्ठ नागरिकों को भी लाभ मिलेगा जो पहले से ही संचालित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थी परिवार में कवर है।
आधार है जरूरी

आधार कार्ड के अनुसार जिन वरिष्ठ नागरिकों ने 70 वर्ष की उम्र पूरी कर ली है वे आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए पात्र है। इस कार्य के लिए आवेदन करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आधार कार्ड में मैप मोबाइल नम्बर एक्टिव हैं या नहीं। इससे वय वंदना कार्ड महज एवं सुगमता से बन सकेगा।
कार्ड कैसे बनवाएं

बकानी ब्लॉक की बीएचएस शीला जोशी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक को कोई पोशानी न आए, इसके लिए आपके नजदीकी आंगनवाडीकेन्द्र पर कार्यरत आशा एवं चिकित्सा संस्थान पर कार्यरत एएनएम व सीएचओ से सम्पर्क कर आयुष्मान एप के माध्यम से कार्ड बनवाए जा सकते हैं। स्वयं भी नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की अधिकारिक वेब साइट द्वारा या नजदीकी ई मित्र के माध्यम से भी आवेदन कर आयुष्मान वय वंदना कार्ड बना सकते हैं।
जिले में 8186 कार्ड बनेंगे

Hindi News / Jhalawar / सरकार रखेगी 70 पार बुजुर्गों की सेहत का ख्याल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.