Jhalawar news : यह हिस्सा परवन बांध के डूब क्षेत्र में आ रहा है। ऐसे में यहां सड़क एलिवेटेट रोड की तरह बनेगी। इसके लिए सरकार ने 10 करोड़ का बजट पीडब्ल्यूडी को दे भी दिए लेकिन फिर भी सड़क नहीं बन पा रही है। सारोला कलां से आगे हणौती-कोखेड़ा गांव में करीब 1400 मीटर की सड़क अभी भी कीचड़ व गड्ढों में ही है।
दरा-अरनिया स्टेट हाइवे पर लगभग 53 किमी सड़क पीपीपी मोड़ पर बनकर तैयार हो गई और सरपट वाहन भी दौड़ने लगे। इस सड़क पर दो टोल बूथ भी चालू कर दिए गए लेकिन सारोला कलां से आगे हणौती-कोखेड़ा गांव में करीब 1400 मीटर की सड़क अभी भी कीचड़ व गड्ढों में ही है।
यह हिस्सा परवन बांध के डूब क्षेत्र में आ रहा है। ऐसे में यहां सड़कएलिवेटेट रोड की तरह बनेगी। इसके लिए सरकार ने 10 करोड़ का बजट पीडब्ल्यूडी को दे भी दिए लेकिन फिर भी सड़क नहीं बन पा रही है।
हणौती-कोखेड़ा गांव के पास इस सड़क की फाइल इधर से उधर विभागों में घूम रही है। राजस्थान राज्य राजमार्ग प्राधिकरण ने 21 अगस्त 2024 को सार्वजनिक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर 10 करोड़ रुपए खाते में जमा करवाने की बात कही गई। उसके बाद से अभी तक इस मामले पर विभाग द्वारा पिछले 5 महीनों में सिर्फ टेण्डर फाइल बनाने की बात कही जा रही है।
छोटी कारों के टूट रहे चैम्बर, फिसल रहे बाइक सवार
हणौती-कोखेड़ा गांव में 1400 मीटर की जर्जर सड़क पर तीन से चार इतने बड़े व गहरे गड्ढे हो रहे हैं। इन गड्ढों में गांव की नालियों का पानी आने से इनकी गहराई का पता भी नहीं चलता। इससे कई कारों के चेंबर तक टूट जाते हैं। वहीं कीचड़ होने से बाइक सवार फिसलते रहते हैं।53 किमी में दो टोल
इस स्टेट हाइवे पर दो टोल नाके हैं। एक कोटा जिले में कनवास तो दूसरा झालावाड़ जिले में सारोला कलां के पास। इन दोनों टोल के बीच की दूरी भी करीब 53 किमी है। इन टोल पर कार 40, मिनी ट्रक-बस 60, बस-ट्रक 120 और ट्रॉला का 235 रुपए टोल देना पड़ता है।इनका कहना है…
सरकार ने बजट स्वीकृति मिलने के बाद भी विभाग की लापरवाही की वजह अभी तक टेंडर नही होने से सड़क का काम अधूरा पड़ा है। सड़क का काम हो तो आवागमन में सुधार हो। ज्ञानचन्द्र मालव सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत तारज सार्वजनिक निर्माण विभाग को एक सड़क का छूटा हुआ टुकड़ा हैं उसको जल्द बनवाना चाहिए ताकि राहगीरों को टोल टैक्स देने के बाद परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
डॉ देवी शंकर नागर ,पत्रिका जनप्रहरी, खानपुर विधानसभा सड़क को लेकर बजट स्वीकृति मिल गई है। विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया चल रही है। जैसे ही टेंडर निकलते उसके बाद सड़क का काम शुरू हो जाएगा।
मुकेश गोचर, सहायक अभियंता पीपीपी स्टेट हाइवे दरा अरनिया