झालावाड़

मेले पर रहेगी सीसीटीवी से निगरानी

झालरापाटन. जिला प्रशासन, पशुपालन विभाग, पर्यटन विभाग, नगरपालिका के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय चंद्रभागा कार्तिक मेले में शुक्रवार को भूखंड आवंटन प्रक्रिया का दूसरा दौर शुरू हुआ। मेला अधिकारी ने बताया कि मेला स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही दर्शकों, पशु व पशुपालकों की सुविधा एवं […]

झालावाड़Nov 10, 2024 / 10:27 pm

jagdish paraliya

  • झालरापाटन. जिला प्रशासन, पशुपालन विभाग, पर्यटन विभाग, नगरपालिका के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय चंद्रभागा कार्तिक मेले में शुक्रवार को भूखंड आवंटन प्रक्रिया का दूसरा दौर शुरू हुआ।
झालरापाटन. जिला प्रशासन, पशुपालन विभाग, पर्यटन विभाग, नगरपालिका के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय चंद्रभागा कार्तिक मेले में शुक्रवार को भूखंड आवंटन प्रक्रिया का दूसरा दौर शुरू हुआ। मेला अधिकारी ने बताया कि मेला स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही दर्शकों, पशु व पशुपालकों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल, चिकित्सा सुविधा, बिजली पानी, साफ सफाई की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
मेला अधिकारी एवं पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ. टी .एबंसोड ने बताया कि द्वितीय चरण के तहत 8 से 9 नवंबर सुबह 11 बजे तक मनिहारी, मैन बाजार, होजरी बाजार की दुकानों के लिए आवेदन लिए जाएंगे। 9 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे से इन भूखंडों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मेले में कोट, कपड़ा व पशु साज सज्जा बाजार में भूखंडों की नीलामी तथा मनोरंजन के साधन के लिए जगह आवंटित करने के साथ ही इन बाजार में दुकानें और मनोरंजन के साधन लगने शुरू हो गए हैं। मेले में भूखंड आवंटन का तीसरा चरण 10 नवंबर से शुरू होगा जिसमें 10 नवंबर सुबह 10 बजे से 11 नवंबर सुबह 11 बजे तक बक्सा, लोहा, कसेरा, भोजन व विविध फूड प्लाजा के लिए भूखंड आवंटन के लिए आवेदन लिए जाएंगे और 11 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे से इनकी नीलामी शुरू होगी।
मेला अधिकारी ने बताया कि 11 नवंबर को मेले के प्रवेश स्थल पर चौकियों की स्थापना की जाएगी। 12 नवंबर को मेला परिसर स्थित रंगमंच पर विधिवत मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटने, झंडारोहण, भूमि पूजन के साथ विभागीय स्तर पर मेले की शुरुआत हो जाएगी। विभागीय स्तर पर यह मेला 20 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात मेले की व्यवस्थाएं नगर पालिका के सुपुर्द रहेगी।
पानी के लिए कैम्पर की व्यवस्था

Hindi News / Jhalawar / मेले पर रहेगी सीसीटीवी से निगरानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.