झालावाड़

चार दिन से टूटा पोल तारों पर झूल रहा, विद्युत विभाग कर रहा हादसे का इंतजार

– शहर के कालीदास कॉलोनी का मामला झालावाड़.शहर के कालीदास कॉलोनी में शीतला माता मंदिर के पीछे चार दिन से टूटा विद्युत पोल तारों के ऊपर झूल रहा है। जिसमें विद्युत सप्लाई भी चालू है। कॉलोनीवासियों ने विद्युत विभाग व जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करा दिया है। लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे […]

झालावाड़Nov 04, 2024 / 12:28 pm

harisingh gurjar

– शहर के कालीदास कॉलोनी का मामला
झालावाड़.शहर के कालीदास कॉलोनी में शीतला माता मंदिर के पीछे चार दिन से टूटा विद्युत पोल तारों के ऊपर झूल रहा है। जिसमें विद्युत सप्लाई भी चालू है। कॉलोनीवासियों ने विद्युत विभाग व जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करा दिया है। लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में कभी भी अगर पोल नीचा गिरा तो कोई भी करंट की चपेट में आने से बड़ा हादसा हो सकता है।
कार की टक्कर से टूटा पोल-

कालीदास कॉलोनी के विनोद सोनी, शक्तिसिंह, कमल गौत्तम आदि ने बताया कि 31 अक्टूबर को लाइट का पोल रात को करीब 9.30बजे किसी की कार की टक्कर से टूट गया था। इसकी शिकायत विद्युत विभाग में कर चुके हैं। जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करवा दिया है। फिर भी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में यहां कभी बड़ा हादस हो सकता है। विद्युत विभाग को इस टूटे पोल को जल्द हटाकर दूसरा पोल लगाना चाहिए। कॉलोनी के लोग डर के साए में निवास कर रहे हैं। पोल के पास से निकलने में डर लगता है। बच्चों को भी उधर नहीं जाने दे रहे हैं।

राज्यस्तर के लिए जिम्नास्टिक टीम रवाना

झालावाड़.अजमेर में आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के लिए रविवार को झालावाड़ टीम को रवाना किया गया। जिम्नास्टिक संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर चयनित अंडर 12 वर्ष आयु वर्ग में वत्सल गर्ग, अंश राठौर, मैक्स कश्यप, अंडर 14 वर्ष आयु में गौरव प्रजापति, हार्दिक सिंह तंवर, निखिल कश्यप, सूर्य प्रताप सिंह, दिव्यांश नागर का चयन किया गया। टीम 4 से 6 नवंबर तक अजमेर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। टीम मैनेजर रोहित गर्ग व कोच महेंद्र अग्रवाल टीम के साथ रहेंगे। रविवार को खिलाडिय़ों के परिजनों ने टीम को रोडवेज बस स्टैंड से शाम को रवाना किया।

पेंशनर कार्यालय में नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर आज

झालावाड़.शहर के पेंशनर समाज कार्यालय गढ़ भवन में सोमवार को पेंशनर्स एवं राज्य कर्मचारियों के लिए नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर लगाया जाएगा। मोहनलाल वर्मा ने बताया कि कर्मचारियों का आरजीएचएस के तहत ऑपरेशन व अन्य तरह का इलाज किया जाएगा। शिविर सुबह 10 से दोपहर 2बजे तक ही आयोजित होगा। आतिशबाजी से टेंड हाउस में लगी आग डूंगरगांव.डूंगरगांव कस्बे में शनिवार रात को एक टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गई। कस्बे के पुरानी बस स्टैंड स्थित टेंड हाउस के गोदाम में आग लग गई। जिससे लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया। रात को करीब दो बजे पता चलने पर बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। टेंड हाउस के मालिक हेमराज प्रजापति ने बताया कि गोदाम में रखा सभी सामान आग की लपेट में आ गया। आगे से मकान की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई।
बदल रहा सर्दी का टें्रड, दिन में तेज धूप- गर्माहट

झालावाड़ इस बार सर्दी का टें्रड भी बदला हुआ है। पूरा अक्टूबर माह निकलने व नवंबर माह की शुरुआत में भी तेज धूप- गर्माहाट पसीने बहा रही है। सुबह-शाम की गुलाबी ठंडक भी ज्यादा महसूस नहीं हो रही है। मानसून के बाद अक्टूबर में ही गुलाबी सर्दी की की शुरुआत होती है, लेकिन नवंबर शुरू होने के बाद तो तापमान 14 से 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। जो अभी भी अधिकतम 34 डिग्री व न्यूनतम 18 डिग्री तक बना हुआ है। ऐसे में सरसों, गेहूं सहित अन्य फसलों में नुकसान पहुंचा रहा है। इस समय तक तो गर्म कपड़े निकल जाते हैं, लेकिन अभी तक लोग एक ही शर्ट में नजर आ रहे हैं। ऐसे में मौसम के बदले टें्रड से सर्दी का टें्रड भी बदल गया है।

Hindi News / Jhalawar / चार दिन से टूटा पोल तारों पर झूल रहा, विद्युत विभाग कर रहा हादसे का इंतजार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.