झालावाड़

राज्य सरकार ने सभापति संजय शुक्ला को किया निलम्बित किया

 
-जमीन मामले में गई झालावाड़ नगर परिषद सभापति की कुर्सी
-वार्ड पार्षद के चुनाव में नामांकन पत्र में जमीन से संबंधित साक्ष्य छुपाने पर हुई कार्रवाई

झालावाड़Jul 28, 2022 / 09:23 pm

harisingh gurjar

राज्य सरकार ने सभापति संजय शुक्ला को किया निलम्बित किया

सही है निलंबन
& स्वायत शासन विभाग ने जो कार्रवाई की गई,दस्तावेजों के आधार पर की गई, सभापति की ओर से झूठा शपथ पत्र देने के कारण निलंबन हुआ है।
वीरेन्द्रङ्क्षसह गुर्जर, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस


द्वेषतापूर्ण कार्रवाई
& सभापति शुक्ला के निलम्बन ङ्क्षनदनीय है। सरकार ने द्वेषतापूर्ण कार्रवाई की है। सरकार निर्वाचित जनप्रतिनिधि का निलंबन नहीं कर सकती है। यह लोकतंत्र की हत्या है। हम न्यायालय में जाएंगे।
संजय जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष

Hindi News / Jhalawar / राज्य सरकार ने सभापति संजय शुक्ला को किया निलम्बित किया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.