झालावाड़

मेडिकल कॉलेज में रेगिंग, दो छात्रों के खिलाफ कार्रवाई

-एंटी रेगिंग कमेटी ने लिया निर्णय

झालावाड़Jul 23, 2019 / 06:36 pm

jitendra jakiy

मेडिकल कॉलेज में रेगिंग, दो छात्रों के खिलाफ कार्रवाई

मेडिकल कॉलेज में रेगिंग, दो छात्रों के खिलाफ कार्रवाई
-एंटी रेगिंग कमेटी ने लिया निर्णय
झालावाड़. मेडिकल कॉलेज के दो सीनियर छात्रों द्वारा दो जूनियर छात्रों के साथ रेगिंग लेते हुए मारपीट की घटना के बाद मंगलवार को आयोजित एंटी रेगिंग कमेटी की बैठक में आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की। इसके तहत उन्हे छात्रावास से निष्कासित कर दिया गया, इंटरशीप ट्रेनिंग का समय 6 माह बढ़ा दिया गया व दोनो को पांच-पांच हजार रुपए जुर्माना की सजा सुनाई गई।
कमेटी के डॉ. अतुल तिवारी ने बताया कि 21 जुलाई की रात करीब साढ़े बारह बजे मेडिकल कॉलेज के 2017 के बेच के दो छात्र कमलेश मकवाना व महेंद्र नागर अस्पताल के बाहर बैठक कर चाय पी रहे थे। उसी समय कॉलेज के 2013 के सीनियर छात्र महीपाल सैनी व विक्रेंद्र सिंह राठौड़ आए व उन्हे उठने को करते हुए बेच पूछे। जब दोनो ने उनका बेच 2017 बताया तो सीनीयर छात्रों ने उन्हे अपना रोब दिखाते हुए मारपीट शुरु कर दी। इस पर पीडि़त छात्रों ने दिल्ली में स्थित रेगिंग हेल्प लाईन पर फोन कर अपनी साथ रेगिंग की जानकारी दे दी। वहां से मेडिकल कॉलेज की एंटी रेगिंग कमेटी को तुरंत एक्शन लेकर व जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई के अवगत कराने के निर्देश दिए गए। इस पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आर.के.आसेरी ने जांच कमेटी गठित कर मामले की जांच करवाई।
-कमेटी की बैठक में हुआ निर्णय
मामले की जांच के बाद राजकीय एसआरजी चिकित्सालय के अधीक्षक कक्ष में मंगलवार शाम आयोजित एंटी रेगिंग कमेटी में बैठक में उपखंड़ अधिकारी मोहनलाल प्रतिहार, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आर.के.आसेरी, डॉ. पी.झंवर, डॉ. सुषमा पांड़े, डॉ.दीपक दुबे, डॉ. अतुल तिवारी, डॉ. अजय भार्गव, डॉ. मनोज शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में चर्चा के बाद दोनो दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
-(पत्रिका संवाददाता जितेंद्र जैकी, झालावाड़)

Hindi News / Jhalawar / मेडिकल कॉलेज में रेगिंग, दो छात्रों के खिलाफ कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.