झालावाड़

Rajasthan News : खाद्य सुरक्षा योजना पर अपडेट, इस डेट तक करा लें eKYC, वरना नहीं मिलेगा राशन

eKYC Update : खाद्य सुरक्षा योजना पर अपडेट। खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत लाभार्थियों को अंतिम मौका। इस डेट तक ई-केवाईसी करा लें। वरना राशन नहीं मिलेगा।

झालावाड़Oct 10, 2024 / 05:14 pm

Sanjay Kumar Srivastava

File Photo

eKYC Update : राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के आदेशानुसार झालावाड़ जिले में सभी उचित मूल्य दुकानों पर सभी खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र लाभार्थियों की ई-केवाईसी की जानी है। जिन लाभार्थियों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है वो सचेत हो जाएं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने उन्हें अन्तिम अवसर प्रदान किया है। ई-केवाईसी करवाने की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर 2024 निर्धारित की गई है। अगर अब भी चूक जाते हैं तो दिक्कत हो जाएगी।

ई-केवाईसी अनिवार्य, 30 नवम्बर तक करवाएं

जिला रसद अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सभी उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि 30 नवम्बर तक योजना से जुड़े परिवार के सभी सदस्यों को उचित मूल्य दुकानों पर ई-केवाईसी करवानी अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें –

Mental Health Day : घरेलू महिलाओं में भी बढ़ रही है शराब पीने-पिलाने की दीवानगी, वजह जानकर चौंक जाएंगे

पॉस मशीनों में न्यू वर्जन अपडेट

गेहूं ले रहे उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी के लिये पॉस मशीनों में न्यू वर्जन अपडेट किया गया है। गेहूं प्राप्त कर रहे राशन कार्ड धारकों की बायोमेट्रिक व आइरिश स्केनर के माध्यम से वर्तमान में ई-केवाईसी की जा रही है। उपभोक्ता अपने नजदीकी उचित मूल्य की दुकान पर जाकर ई-केवाईसी करवा सकते है। ई-मित्र पर ई-केवाईसी किए जाने का वर्तमान में कोई प्रावधान नहीं है।
यह भी पढ़ें –

Weather Update : मौसम विभाग का येलो अलर्ट, इन 11 जिलों में होगी बारिश, गरजेंगे मेघ

कार्यालय में जाकर करवाएं आधार सिंडिंग

साथ ही खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत जिन उपभोक्ताओं को अपने राशन कार्ड में आधार सिडिंग करवानी है, वे उपभोक्ता सम्बन्धित क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी के कार्यालय में जाकर आधार सिंडिंग करवा सकते है। आधार सिंडिंग की सुविधा जिला रसद कार्यालय, झालावाड़ में भी उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan Politics : चौरासी व सलूंबर विधानसभा उपचुनाव पर नया अपडेट, बंद सभागार में सीएम भजनलाल ने कहीं बड़ी बात

Hindi News / Jhalawar / Rajasthan News : खाद्य सुरक्षा योजना पर अपडेट, इस डेट तक करा लें eKYC, वरना नहीं मिलेगा राशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.