scriptpower cut : गांवों में घंटों अघोषित कटौती, बिजली-पानी के लिए भी तरस रहे लोग | people yearning for electricity and water | Patrika News
झालावाड़

power cut : गांवों में घंटों अघोषित कटौती, बिजली-पानी के लिए भी तरस रहे लोग

अधिकारी फोन तक नहीं उठाते : भीषण गर्मी में ग्रामीणों का जीना मुहाल

झालावाड़Sep 02, 2023 / 09:34 am

jagdish paraliya

people yearning for electricity and water

झालावाड़ जिले के पनवाड़ क्षेत्र के लोग बिजली कटौती से परेशान होकर रात को जीएसएस पहुंच गए।

झालावाड़. खानपुर उपखण्ड के गांवों समेत मुख्य कस्बों में कब बिजली गुल हो जाए कोई जानकारी नहीं है। इस भीषण गर्मी व उसम में एक सप्ताह से गांवों में घण्टों बिजली कटौती हो रही है। उपभोक्ता जब बिजली गुल होने के बाद जेईएन-एईएन को सूचना देते हैं तो वे फोन ही नहीं उठाते। सब अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं और आमजन रातभर परेशान हो रहा है। बिजली कटौती से पीने का पानी भी नहीं मिल रहा है। खानपुर उपखंड में हो रही अघोषित बिजली कटौती को बंद करने की मांग को लेकर झालावाड़ जिला कलक्टर आलोक रंजन को शुक्रवार हरिगढ़ पंचायत के सरपंच भवानीशंकर बैरवा की अगुवाई में ज्ञापन सौप बिजली आपूर्ति सुचारू करने की मांग की गई। इस दौरान अशोक मीणा, बालमुकुंद नागर, आशाराम मीणा, देशराज मीणा, प्रेमचंद समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

फाल्ट ठीक करवाने रात 11 बजे जीएसएस पहुंच गए ग्रामीण

पनवाड़. पनवाड़, बिशनखेडी, गणेशपुरा 33 केवी जीएसएस सै जुड़े़ एक दर्जन से अधिक गांवों में तीन दिन से बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण गुरुवार रात 11 बजे क्षेत्र के कई गांवों से करीब दो सौ उपभोक्ताओं ने पनवाड़-दहीखेडा 33 केवी जीएसएस पर पहुंच कर गांवों की विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की। जीएसएस पर मौजूद कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं को बताया कि तीन दिन से खानपुर 132 जीएसएस से आ रही 33 केवी लाईन में फाल्ट आने के कारण विद्युत आपूर्ति में व्यवधान आ रहा है। इसके बाद उपभोक्ताओं ने रात में ही फाल्ट को ठीक कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की। मौजूदा कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों से बात कर लाइन में आ रहे फाल्ट ढूंढने की कोशिश की गई। दो घंटे की मशक्कत के बाद कालारेवा गांव के पास विद्युत लाइन में फाल्ट मिलने पर रात एक बजे आपूर्ति शुरू हुई।

अंधेरे में मना रक्षाबंधन

बिशनखेडी निवासी छीतरलाल नागर, शम्भू लाल नागर, गणेशपुरा निवासी श्रवण नागर, जुगराज नायक, रामभरोष मेहता, उग्रसेन मेहता, श्रीकांत नागर, मोनू वैष्णव आदि ग्रामीणों ने बताया कि गणेशपुरा, बिशनखेडी जीएसएस से जुड़े गांवों में तीन दिन से विद्युत आपूर्ति में व्यवधान के कारण ग्रामीणों को रक्षा बंधन का त्योहार अंधेरे में मनाना पडा। विद्युत मोटरें नहीं चलने के कारण पीने के पानी के लिए मशक्कत करनी पडी़।

Hindi News / Jhalawar / power cut : गांवों में घंटों अघोषित कटौती, बिजली-पानी के लिए भी तरस रहे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो