फाल्ट ठीक करवाने रात 11 बजे जीएसएस पहुंच गए ग्रामीण
पनवाड़. पनवाड़, बिशनखेडी, गणेशपुरा 33 केवी जीएसएस सै जुड़े़ एक दर्जन से अधिक गांवों में तीन दिन से बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण गुरुवार रात 11 बजे क्षेत्र के कई गांवों से करीब दो सौ उपभोक्ताओं ने पनवाड़-दहीखेडा 33 केवी जीएसएस पर पहुंच कर गांवों की विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की। जीएसएस पर मौजूद कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं को बताया कि तीन दिन से खानपुर 132 जीएसएस से आ रही 33 केवी लाईन में फाल्ट आने के कारण विद्युत आपूर्ति में व्यवधान आ रहा है। इसके बाद उपभोक्ताओं ने रात में ही फाल्ट को ठीक कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की। मौजूदा कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों से बात कर लाइन में आ रहे फाल्ट ढूंढने की कोशिश की गई। दो घंटे की मशक्कत के बाद कालारेवा गांव के पास विद्युत लाइन में फाल्ट मिलने पर रात एक बजे आपूर्ति शुरू हुई।
अंधेरे में मना रक्षाबंधन
बिशनखेडी निवासी छीतरलाल नागर, शम्भू लाल नागर, गणेशपुरा निवासी श्रवण नागर, जुगराज नायक, रामभरोष मेहता, उग्रसेन मेहता, श्रीकांत नागर, मोनू वैष्णव आदि ग्रामीणों ने बताया कि गणेशपुरा, बिशनखेडी जीएसएस से जुड़े गांवों में तीन दिन से विद्युत आपूर्ति में व्यवधान के कारण ग्रामीणों को रक्षा बंधन का त्योहार अंधेरे में मनाना पडा। विद्युत मोटरें नहीं चलने के कारण पीने के पानी के लिए मशक्कत करनी पडी़।