झालावाड़ से जूनाखेड़ा तक रेल मार्ग 14 अगस्त 2022 को शुरू कर दिया गया था। इसके बाद से जूनाखेड़ा से अकलेरा के बीच कार्य शुरू किया गया था। इसकी लागत 270 करोड़ रुपए आई है। जूनाखेडा़ से अकलेरा के बीच की दूरी 27 किलोमीटर है।
रामगंजमण्डी से भोपाल नई लाइन परियोजना के अन्तर्गत जूनाखेड़ा-अकलेरा सेक्शन का कमीशनिंग के लिए मध्य क्षेत्र के रेल संरक्षा आयुक्त मनोज अरोरा द्वारा निरीक्षण किया जाना है। जल्द ही यह निरीक्षण होगा। इसके बाद यहां जूनाखेड़ा से अकलेरा के बीच रेल सेवा शुरू कर दी जाएगी।
वार्षिकोत्सव के बजट में की कटौती, मिलेंगे केवल 5 हजार
राजस्थान की सीमा से भोपाल तक काम शेष276 किमी की पूरी लाइन में राजस्थान सीमा से लेकर भोपाल तक का काम शेष है। भोपाल मंडल ने शुरुआती दौर में निशातपुरा भोपाल की झुग्गी-झोपडिय़ां हटाई हैं, अभी तक जमीनी स्तर पर काम नहीं शुरू हो पाया है। जिले में दो जगह आरओबी और कुछ अंडरपास का काम चल रहा है। यहां अभी भी इस प्रोजेक्ट को रफ्तार नहीं मिल पाई है। ऐसे में राजस्थान से भोपाल की लाइन को शुरू होने में कुछ समय और लगेगा।
– इस परियोजना में राजस्थान और मध्य प्रदेश राज्य शामिल है एवं 5 जिले कोटा, झालावाड़, राजगढ़, सीहोर और भोपाल शामिल है। – झालावाड़ में कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट के लिए कोयले की आवागमन के लिए रुठियाई-ब्यावरा-झालावाड़ शहर (215 किमी) के माध्यम से मार्ग की तुलना में 42 किमी कम है।