झालावाड़.अपने आशियाने की आस में बैठे निर्धन लोगों के लिए केंद्र सरकार ने सौगात दी है। लंबे समय से वंचित परिवारों के अब खुद के मकान बनाने की हसरत पूरी होगी। केन्द्र सरकार ने गांवों में सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए बकायदा ग्राम पंचायतों में सर्वेयर नियुक्त किए गए है। प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के अन्तर्गत सभी को आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य को लेकर वर्ष 2024-25 से 2028-29 तक देशभर में 2 करोड़ अतिरिक्त आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इस संबंध में राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा ने प्रदेश के सभी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। नए परिवार जुडऩे, सर्वे में छूटने सहित अन्य तकनीकी खामियों के चलते हजारों परिवार आवास योजना से वंचित थे, लेकिन केंद्र सरकार ने दुबारा सर्वे करने को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। इस योजना में पात्र परिवार स्वयं आवेदन कर सकेंगे। आदेशों में कहा गया है कि इस योजना में पात्र व्यक्ति दो तरह से आवेदन लिए जाएंगे। वंचित परिवार खुद भी आवास प्लस एप के जरिए आवेदन कर सकता है। ग्राम पंचायत की ओर से नियुक्त सर्वेयर वंचित परिवारों की पहचान कर उनके आवेदन लेंगे। पात्र परिवार के मोबाइल से ही दस्तावेज अपलोड करने होंगे और एप में फेस रीडिंग व आधार से सत्यापन कराना होगा। जिले में अभी तक ५४ हजार से अधिक आवास सर्वे में शामिल किए जा चुके हंै।
ऐसे हो रहा सत्यापन-
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में गांवों में आवास विहिन परिवारों की पहचान के लिए सर्वे किया जाएगा। सर्वेक्षण करने वालों का पहले सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय ने आवास प्लस एप जारी किया है। उसके जरिए सर्वे करने वालों को पहले खुद का फेस रीडिंग से सत्यापन करना होगा। चयनित सर्वेक्षण का पंजीकरण पूरा होने के बाद आवास प्लस एप पर ई-केवाईसी होगी। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने आवास प्लस के जरिए ही वंचित परिवार के सर्वेक्षण के निर्देश दिए हैं। इसमें सर्वे में मिले पात्र परिवार से आवेदन लिया जाएगा। सर्वे की रिपोर्ट पात्र परिवार के मोबाइल में एप के जरिए ही अपलोड करने का प्रावधान किया गया है।जिले में 2024-25 में पीएम आवास के लक्ष्य
ब्लॉक टारगेट अकलेरा 3233 बकानी 1307 भवानीमंडी 2261 डग 2763 झा. पाटन 3237 खानपुर 3043 म. थाना 2235 पिड़ावा 3140 कुल 21219 फैक्ट फाइल- – जिले में पीएम आवास प्लस सर्वे में सर्वेयर द्वारा किया सर्वे- 36908 – जिले में स्वयं लाभार्थी द्वारा किया गया सर्वे- 17271
-जिले में अभी तक कुल घरों का किया सर्वे- 54179 – प्रदेश में झालावाड़ जिले का स्थान- दूसरा स्थान
महिला सदस्य होंगी लाभार्थी-
लाभार्थी को आवेदन के लिए आवास प्लस एप पर सर्वे में आधार नंबर देना होगा। आधार के अनुसार फेस केवाईसी होगी। सर्वे में परिवार के सभी सदस्यों के आधार,जॉब कार्ड,बैंक खाता पासबुक की आवश्यकता होगी। परिवार का कोई एक सदस्य लाभार्थी के रूप में चयनित होगा। महिला सदस्य होने पर उन्हें ही लाभार्थी बनाएंगे। महिला नहीं होने पर अन्य सदस्य लाभार्थी बनेंगे। खुद पात्र परिवार की ओर से किए गए सर्वे के दौरान वर्तमान आवास व नए बनाए जाने वाले की जगह की जिओ टेगिंग की जाएगी।यह परिवार नहीं होंगे पात्र-
-मोटर चलित तिपहिया व चौपहिया वाहन होने पर -मेकेनाईज्ड तिपहिया व चौपहिया वाहन कृषि उपकरण होने पर -किसान क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट सीमा 50 हजार या उससे अधिक होने पर। आयकर दाता होने पर। -परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में होने पर -परिवार के गैर कृषि उद्यमों का सरकार के साथ पंजीकृत होने पर – व्यावसायिक करदाता होने पर। – स्वयं की 2.5 एकड़ या अधिक सिंचित भूमि होने पर।
– स्वयं की 5 एकड़ या अधिक असिंचित भूमि होने पर।