जिले के बकानी पुलिस ने प्याज से भरे ट्रका को चोर सहित पकडऩे में सफलता हांसिल की है। ट्रक 26 नवंबर को चोरी होने की शिकायत बकानी थाने में एक व्यक्ति द्वारा दी गई थी। पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि 26 नवंबर को बकानी थाना क्षेत्र के सलावद गांव से एक ट्रक चालक द्वारा ट्रक में भरे 20 टन प्याज को गंतव्य तक ना पहुंचा चोरी होने की शिकायत मिली थी।
झालावाड़•Dec 06, 2023 / 09:12 pm•
harisingh gurjar
Hindi News / Videos / Jhalawar / प्याज के बढ़े भाव: चालक का मन डोला प्याज से भरा ट्रक चुराया, बकानी पुलिस ने दबोचा