झालावाड़

एक किमी सड़क की सात साल से नहीं ले रहे सुध

रटलाई. कस्बे सहित क्षेत्र को स्टेट हाइवे 89 से जोड़ने के लिए कस्बे से जगपुरा तक करीब 7 किलोमीटर सड़क बननी थी लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा इस मार्ग में सुदामा नगर से लेकर कबीर आश्रम की पहाड़ी तक करीब एक किलोमीटर लंबी सड़क का नव निर्माण नहीं किया गया। जिससे लोगों को परेशानी […]

झालावाड़Nov 08, 2024 / 08:43 pm

jagdish paraliya

  • रटलाई. कस्बे सहित क्षेत्र को स्टेट हाइवे 89 से जोड़ने के लिए कस्बे से जगपुरा तक करीब 7 किलोमीटर सड़क बननी थी लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा इस मार्ग में सुदामा नगर से लेकर कबीर आश्रम की पहाड़ी तक करीब एक किलोमीटर लंबी सड़क का नव निर्माण नहीं किया गया। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।
रटलाई. कस्बे सहित क्षेत्र को स्टेट हाइवे 89 से जोड़ने के लिए कस्बे से जगपुरा तक करीब 7 किलोमीटर सड़क बननी थी लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा इस मार्ग में सुदामा नगर से लेकर कबीर आश्रम की पहाड़ी तक करीब एक किलोमीटर लंबी सड़क का नव निर्माण नहीं किया गया। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं इस वर्ष बारिश के बाद तो ज्यादा खराब हो गई है।
जानकारी के अनुसार रटलाई से जगपुरा तक करीब 7 किलोमीटर सड़क वर्ष 2017 में बनाई गई थी। वहीं इस मार्ग में सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क बनाते समय रटलाई से करीब 1 किलोमीटर लम्बीसड़क कबीर आश्रम की पहाड़ी तक अधुरीछाेड़ दी गई। जिसमें बाद में कोई निर्माण नहीं किया गया। इस मार्ग के निर्माण लिए कई बार क्षेत्र के विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को लोगों ने समस्या बताई लेकिन करीब 9 सालों से यही हाल बने है । इन सालों में इस किलोमीटर सड़क का सही तरीके से पेचवर्क तक नहीं किया गया । जिससे इस मार्ग की हालत बद से बदतर होती गई और आज बेहद खराब सड़क हो चुकी है । क्षेत्र के लोगों ने बताया कि इस मार्ग में अनगिनत बड़े छोटे गड्ढे हो रहे हैं ।
प्रतिदिन सैकड़ों लोग होते है परेशान

इस रीझौन मार्ग पर दो धार्मिक स्थान है । इन दोनों स्थानों पर प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में लोक दर्शन करने सुबह शाम को घूमने जाते हैं। लेकिन इन दोनों स्थानों के बीच का रास्ता जर्जर व क्षतिग्रस्त होने से परेशानी होती है। वहीं वर्ष भर इन धार्मिक स्थानो पर कई प्रकार के धार्मिक व सामाजिक आयोजन होते रहते है । ऐसे में यहां से लोग निकलते समय खासे परेशान होते है । क्षेत्र के लोगों ने बताया कि अब तो लोगों को यह सड़क बीमार ही कर देगी । इस मार्ग से निकलने वाले कई लोगों के पीठ दर्द की शिकायत होने लगी है । वाहन चालकों को गड्ढों से होकर निकलना पड़ा है ऐसे में बाइक का सारा जोर बैठने वाले के शरीर पर होता है । जिससे उसकी पीठ आदि दर्द करने लगते है । वहीं दुर्घटनांए भी होना आम बात है ।
वर्जन- इस मार्ग के बारे में पूरी जानकारी लेकर ही आगे की कार्यवाही की जाएगी ।

Hindi News / Jhalawar / एक किमी सड़क की सात साल से नहीं ले रहे सुध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.