झालावाड़

अब शादियों का सीजन रखेगा बाजार में रौनक

भवानीमंडी. दीपोत्सव के बाद अब शादियों का सीजन शुरू होगा। बाजार को त्योहारी सीजन जैसी खरीदारी की उम्मीद है। 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी के बाद मांगलिक कार्य शुरू होंगे। होटल इंडस्ट्री के अनुसार 90 प्रतिशत के करीब विवाह स्थल और वैंक्वेट हॉल बुुक हो चुके हैं, जो पिछले साल से 30-35 प्रतिशत से अधिक […]

झालावाड़Nov 05, 2024 / 09:49 pm

jagdish paraliya

  • भवानीमंडी. दीपोत्सव के बाद अब शादियों का सीजन शुरू होगा। बाजार को त्योहारी सीजन जैसी खरीदारी की उम्मीद है। 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी के बाद मांगलिक कार्य शुरू होंगे।
भवानीमंडी. दीपोत्सव के बाद अब शादियों का सीजन शुरू होगा। बाजार को त्योहारी सीजन जैसी खरीदारी की उम्मीद है। 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी के बाद मांगलिक कार्य शुरू होंगे।
होटल इंडस्ट्री के अनुसार 90 प्रतिशत के करीब विवाह स्थल और वैंक्वेट हॉल बुुक हो चुके हैं, जो पिछले साल से 30-35 प्रतिशत से अधिक है। सामाजिक व व्यक्तिगत स्तर पर शादियों पर खर्च में बढ़ा दिया। अब अधिक मेहमान बुला रहे हैं। नगर के शीतला माता पर बैन्ड़-बाजों के साथ एक दुल्हन माताजी पूजन करने पहुंची। सोमवार से ही शादियों की शुरूआत हो चुकी है। वेडिंग प्लानर्स के अनुसार मेहमानों की संख्या 800 से 1500 तक पहुंच रही है। महंगाई बढऩे के कारण खर्चा पहले से कई अधिक हो रहा है। मैरिज गार्डन संचालक दिलीप जैन व धीरज पाटीदार ने बताया कि रिसोर्ट कि बुंंकिंग छह माह पूर्व ही हो चुकी है। इस वर्ष पूरे साल की बुंकिग हो चुकी है। होटलों के मुताबिक, बिग बजट वेडिंग फिर से प्रचलन में है।
दुकानों पर भीड़

Hindi News / Jhalawar / अब शादियों का सीजन रखेगा बाजार में रौनक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.