झालावाड़

नया साल सरकारी नौकरियों के नाम, 72 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां

झालावाड़. बेरोजगार युवाओं के लिए आने वाला साल 2025 खास होगा है। सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के सपनों को पंख लग गए हैं। राजस्थान में नया साल भर्तियों के नाम रहेगा। राजस्थान ने इस साल में बंपर भर्तियों की घोषणा की है। इसको लेकर सरकार के स्तर पर भी तैयारी कर ली गई […]

झालावाड़Jan 02, 2025 / 12:26 pm

harisingh gurjar

झालावाड़. बेरोजगार युवाओं के लिए आने वाला साल 2025 खास होगा है। सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के सपनों को पंख लग गए हैं। राजस्थान में नया साल भर्तियों के नाम रहेगा। राजस्थान ने इस साल में बंपर भर्तियों की घोषणा की है।
इसको लेकर सरकार के स्तर पर भी तैयारी कर ली गई है। इन भर्तियों को लेकर लगातार नोटिफिकेशन जारी किए जा रहे हैं। एक अनुमान के अनुसार अब तक 72 हजार से अधिक वैकेंसी के लिए कम से कम 12 भर्ती नोटिफिकेशन जारी किए जा चुके हैं। इनमें सबसे बड़ी भर्ती चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की है। इसके अलावा चालक, पशुधन सहायक, जेल प्रहरी, परिचालक,वरिष्ठ अध्यापक पदों की भर्तियां शामिल हैं।इनके लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से विज्ञापन जारी कर दिए गए हैं।
राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती 2024- राजस्थान में सीनियर टीचर ग्रेड सैकंड की भी एक बड़ी भर्ती सरकार की ओर से निकाली गई है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 2129 पदों के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 26 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुके हैं, आवेदन की अंतिम तिथि 21 जनवरी 2025 निर्धांरित की गई है।

वाहन चालक भर्ती की 2756 वैकेंसी

सरकारी वाहन चालक बनने के इच्छुक युवाओं के लिए राजस्थान में नया साल अच्छा अवसर लेकर आया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 2756 वाहन चालक की भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 27 फरवरी 2025 से 28 मार्च तक किए जा सकेंगे। इच्छुक युवा इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 52,453 पदों पर भर्ती निकाली है। यह चयन बोर्ड की सबसे बड़ी भर्ती है। इस भर्ती के लिए 10 वीं कर चुके युवा आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन 21 मार्च 2025 को शुरू किया जाएगा। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 अप्रेल तय की गई है।

एनएचएम भर्ती

राजस्थान में नेशनल हेल्थ मिशन ने भी एक बड़ी भर्ती निकाली है। इसके तहत 8256 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 18 फरवरी 2025 से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 19 मार्च तय की गई है।

पशुधन सहायक भर्ती

राज्य सरकार की ओर से राजस्थान में पशुधन सहायक की भी भर्ती निकाली गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार, इस पद पर कुल 2041 वैकेंसी है। इस भर्ती को लेकर युवा 31 जनवरी 2025 से 1 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद आवेदन का मौका नहीं मिल पाएगा।

राजस्थान जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट भर्ती 2024

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट और अकाउंटेंट असिस्टेंट के 2600 पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती को लेकर आवेदन प्रक्रिया 8 जनवरी 2025 से शुरू होगी। जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट भर्ती 2024 में फॉर्म अप्लाई करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2025 है।

राजस्थान सरकार ने कई पदों के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए युवाओं को राजस्थान का भूगोल, इतिहास व राजस्थान के सामान्य ज्ञान पर फोकस करना चाहिए। विशेष तौर पर प्रदेश में जिलों की संया कम होने से कई तरह के सवाल नए बनेंगे। ऐसे में उसी हिसाब से प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करनी होगी। अभी सर्दी का समय है, तैयारी के लिए बहुत ही अच्छा समय है।ऑनलाइन कक्षाएं भी ली जा सकती है।

Hindi News / Jhalawar / नया साल सरकारी नौकरियों के नाम, 72 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.