खानपुर मेगा हाइवे पर बांडी सड़क से जुड़े सारोला वाया गाडरवाड़ा नूरजी सड़क पूर्ण रूप बदहाल हो चुकी है। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा मेगा हाइवे गाडरवाड़ा नूरजी तक 4 किमी में नई सड़क बना दी है लेकिन इसके बाद 10 किमी तक हो रहे सड़क के गड्ढों की मरम्मत तक नहीं की है। इस सड़क मार्ग से जुड़ी ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों ने इस मामले को लेकर पीडब्ल्यूडी को अवगत करवाया लेकिन इस समस्या पर किसी ने अभी तक ध्यान नहीं दिया।
खानपुर मेगा हाइवे पर बांडी सड़क से जुड़े सारोला वाया गाडरवाड़ानूरजी सड़क पूर्ण रूप बदहाल हो चुकी है। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा मेगा हाइवे गाडरवाड़ानूरजी तक 4 किमी में नई सड़क बना दी है लेकिन इसके बाद 10 किमी तक हो रहे सड़क के गड्ढों की मरम्मत तक नहीं की है। इस सड़क मार्ग से जुड़ी ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों ने इस मामले को लेकर पीडब्ल्यूडी को अवगत करवाया लेकिन इस समस्या पर किसी ने अभी तक ध्यान नहीं दिया।
सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा मेगा हाइवे बाड़ी सड़क से गाडरवाड़ानूरजी तक करीब 1 करोड़ की लागत से नवीन डामरीकरण सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसमें मियाडा गांव में सीसी सड़क का निर्माण होगा। जिससे अब आवागमन में गाडरवाड़ानूरजी तक वाहन चालकों को राहत मिलेगी। इस वक्त डामरीकरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है मियाडा में सीसी सड़क का कार्य चल रहा है।
गाडरवाड़ानूरजी से सारोला तक सड़क खराब
गाडरवाड़ा नूरजी, सेलीगढ़ी महादेव से लेकर सारोला तक सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो रहे हैं। सड़क पर सेलीगढ़ी, चांदपुरा चपलाडा, चापाखुर समेत सारोला कस्बे में पेयजल टंकी समीप समेत 10 किमी मार्ग पर बहुत सी जगहों पर गड्डो में वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रसिद्ध सेलीगढ़ी महादेव का मंदिर होने से इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही नियमित बनी रहती है। सड़क खराब होने की वजह आमजन को परेशानी आती है। इस मामले को लेकर कई बार अवगत कराया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
राजेशकुमारी मीणा सरपंच, ग्राम पंचायत गाडरवाड़ानूरजी सड़क पूर्ण रूप खस्ताहाल हो चुकी है। इस सड़क पर सारोला समेत जिला मुख्यालय जाने वाले आमजन नियमित आवाजाही करते है। सड़क पर गड्ढों से परेशानी होती है।
सुरेश शर्मा सरपंच सारोला कलां मार्ग पर 4 किमी नवीन डामरीकरण समेत मियाडा में सीसी कार्य चल रहा। गड्ढों में तब्दील सड़क की भी मरम्मत करवाई जाएगी। सड़क के प्रस्ताव भेज रखे हैं।
विजयसिंह मीणा, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी खंड खानपुर