झालावाड़

अधिकारियों की अनदेखी: गिट्टी डालकर भूल गया ठेकेदार, ग्रामीण हो रहे चौटिल

भीमसागर। सारोला भीमसागर वाया बाघेर मार्ग पर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा गड्ढो में तब्दील हुई सड़क पर राहत के पेचवर्क करवाने का कार्य शुरू करवाया था। संदेवक ने नाम मात्र करीब 2 किमी की परिधि पर कुछ गड्ढो में पेचवर्क कर शेष गड्ढो में मोटी गिट्टी डालकर लापता हो गया। दरअसल आधा अधूरा काम अब […]

झालावाड़Nov 20, 2024 / 09:22 pm

jagdish paraliya

  • भीमसागर। सारोला भीमसागर वाया बाघेर मार्ग पर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा गड्ढो में तब्दील हुई सड़क पर राहत के पेचवर्क करवाने का कार्य शुरू करवाया था। संदेवक ने नाम मात्र करीब 2 किमी की परिधि पर कुछ गड्ढो में पेचवर्क कर शेष गड्ढो में मोटी गिट्टी डालकर लापता हो गया।
भीमसागर। सारोला भीमसागर वाया बाघेर मार्ग पर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा गड्ढो में तब्दील हुई सड़क पर राहत के पेचवर्क करवाने का कार्य शुरू करवाया था। संदेवक ने नाम मात्र करीब 2 किमी की परिधि पर कुछ गड्ढो में पेचवर्क कर शेष गड्ढो में मोटी गिट्टी डालकर लापता हो गया। दरअसल आधा अधूरा काम अब आमजन के लिए मुसीबत बन गया। संदेवक ने जिन गड्डो में गिट्टी डालकर अधूरा छोड़ा उन गड्डो में अब बाइक सवार रोजाना गिरकर चोटिल हो रहे वहीं बड़े वाहनों से गिट्टी उछलकर लगने का खतरा भी बना हुआ है। संदेवक ने सड़क पर नाम मात्र का काम कर के इतिश्री कर ली जबकि 25 किमी की सड़क पर जगह-जगह बड़े गहरे गड्ढे बने हुए है। ग्रामीण रामकिशन गुर्जर, पवन कुमार, नीरज शर्मा समेत अन्यों ने बताया कि ठेकेदार ने बारहद्वारीसारोला के समीप कुछ गड्डो में पेचवर्क कर इतिश्री कर ली शेष सड़क के गड्डो में गिट्टी फैलाकर ठेकेदार अपने सामान उठाकर लापता हो गया इस वजह अब अन्य गड्डो में गिट्टी फैलने आए दिन बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे है।
भीमसागर में सीसी सड़क पर रेम्प बनाना भूले-

सारोला वाया बाघेर मार्ग पर भीमसागर कस्बे में मुख्य बाजार में मन्दिर के समीप सीसी सड़क पर रेम्प नही बनाने की वजह रोजाना छोटी गाड़ियों को चढ़ाने में वाहन चालकों को दिक्कत उठानी पड़ रही है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने विभाग को अवगत करवाने के बावजूद सुनवाई नही होने वाहनों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है। कस्बे में नहर के समीप सीसी सड़क पर रैम्प बनाने की सख्त जरूरत है।
गड्डो में तब्दील हो चुका मार्ग, मरम्मत सख्त जरूरत-

सारोला वाया बाघेर भीमसागर मार्ग पर नियमित भारी वाहनों की आवाजाही की वजह डामरीकरण सड़क जगह-जगह गड्ढो में तब्दील हो चुकी है। इस मार्ग पर विभाग द्वारा कुछ जगहों पर संदेवक पेचवर्क का कार्य शुरू करवाया था परन्तु संवेदक अधूरा कार्य कर लापता हो गया। इस का खामियाजा अब वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। मार्ग के धानोदा कलां, भीमसागर, मालनवासा, समेत अन्य गांवों के आसपास सड़क पर गहरे गड्ढे मुसीबत बनते जा रहे है।
इस मामले को दिखवाते है। जल्द पुनः कार्य प्रारंभ करवाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित करते है।

Hindi News / Jhalawar / अधिकारियों की अनदेखी: गिट्टी डालकर भूल गया ठेकेदार, ग्रामीण हो रहे चौटिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.