झालावाड़

Jhalawar News: किसान के बेटे को एक साथ मिली 3 सरकारी नौकरी, सरकारी स्कूल में पढ़कर किया नाम रोशन

शिवराज तंवर कक्षा आठवीं से ही लेपटॉप विजेता भी रहे, उन्होंने कक्षा आठवीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, जिससे उनको सरकार द्वारा पारितोषिक के रूप में लेपटॉप दिया गया।

झालावाड़Oct 24, 2024 / 12:14 pm

Akshita Deora

होकम चंद लोधा
Success Story: मेहनत का कोई विकल्प नहीं….। शुरू से शिक्षा सरकारी विद्यालय में हुई। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद भी अपने लक्ष्य को पाने के लिए पीछे नही हटे, पैसे उधार लेकर बीएड किया ,कोचिंग पढ़ाने के साथ सेल्फ स्टडी जारी रखी। रीट 2021 में काफी अच्छे अंक थे लेकिन वह परीक्षा भी रद्द हो गई सपना चूर-चूर हो गया। इस दौरान मानसिक तनाव भी झेलना पड़ा लेकिन हार नहीं मानी और निरंतर पढ़ाने के साथ स्वयं भी पढ़ते रहे। यह दास्ता है कस्बे के शिवराज तंवर की।

सरकार से सम्मान व पुरस्कार भी


शिवराज तंवर कक्षा आठवीं से ही लेपटॉप विजेता भी रहे, उन्होंने कक्षा आठवीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, जिससे उनको सरकार द्वारा पारितोषिक के रूप में लेपटॉप दिया गया। दसवीं में 81.5 प्रतिशत अंक , बारहवीं कक्षा में भी 86.6.अंक प्राप्त किया फिर सरकार ने पुरस्कार में लेपटॉप दिया।
यह भी पढ़ें

Success Story: करोड़ों में है राजस्थान की इस 8वीं पास महिला का सालाना टर्नओवर, पति का काम बंद होने के बाद शुरू किया Business

आखिर में सफलता हासिल कर ही ली


शिवराज तंवर का प्रयास रंग लाया, आखिरकार मेहनत रंग लाई 2023 में पहली भर्ती में प्रयोगशाला सहायक में चयन फिर उसके बाद तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती में चयन हुआ, अब2024 में राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती संस्कृत शिक्षा विभाग में विज्ञान विषय में 22 वी रैंक हासिल की। जिले के सरडा गांव के शिवराज तंवर का जन्म एक सामान्य किसान परिवार में हुआ, विपरित परिस्थितियों के बावजूद अपनी मेहनत से यहां तक पहुंचे और बेरोजगारों के लिए रोल मॉडल साबित हुए।
यह भी पढ़ें

फेरे होने से पहले उठी छोटे भाई की अर्थी, दर्दनाक सड़क हादसे ने छीन ली शादी की खुशियां, गांव में छाया मातम

जीवन मेे कभी भी हार नहीं माने


जीवन में असफलता से हार नहीं मानना चाहिए, असफलता से हमे सफलता हासिल करने का लक्ष्य मिल जाता है, इसलिए हमें हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए, सफलता एक ना एक दिन मिल ही जाती हैं, सफलता का एक ही मूल मंत्र हैं अनवरत रूप से मेहनत और प्रयास करते रहना चाहिए।

Hindi News / Jhalawar / Jhalawar News: किसान के बेटे को एक साथ मिली 3 सरकारी नौकरी, सरकारी स्कूल में पढ़कर किया नाम रोशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.