झालावाड़. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आगामी 28 से 31 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा -2024 (संस्कृत शिक्षा विभाग) की तैयारियों के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा की अध्यक्षता में गुरूवार को मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि सभी केन्द्राधीक्षक एवं संबंधित कार्मिक वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्ष को पूर्ण सतर्कता एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा आयोजन के संबंध में जारी सभी दिशा-निर्देशों एवं नियमों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा का आयोजन करवाएं। उन्होंने केन्द्राधीक्षकों से कहा कि परीक्षा के एक दिन पूर्व परीक्षा केन्द्र का व्यापक निरीक्षण करें। साथ ही उन्होंने परीक्षा के लिए कक्ष भू-तल पर ही बनाने के निर्देश दिए। दो पारियों में होगी परीक्षा- इस दौरान परीक्षा आयोजन से संबंधित जानकारी देते हुए डॉ.हेमन्त शर्मा ने बताया कि उक्त परीक्षा 28 से 31 दिसम्बर तक प्रात: 9.30 से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2.30 बजे से सायं 5 बजे तक दो पारियों में संचालित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में 12 सरकारी एवं 16 निजी केन्द्रों पर 18192 परीक्षार्थी उक्त परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा के सफल संचालन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर को समन्वयक बनाया गया है। साथ ही 10 उपसमन्वयक, 5 सतर्कता दल,28 केन्द्राधीक्षक, 44 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। पुलिस व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को पुलिस नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं समस्त परीक्षा केन्द्रों एवं कोष कार्यालय में वीडियोग्राफी करवाई जाएगी।