प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को अलावा पंचायत के खेताखेड़ा गांव में विजिलेंस टीम एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर उतारने गई तो ग्रामीणों ने विद्युत कनेक्शन काटने एवं ट्रांसफार्मर उतारने का विरोध किया। मौके पर मौजूद अधिशासी अभियन्ताशम्भू प्रसाद ने लाइनमैन को कई बार पोल पर चढऩे के लिए कहा, लेकिन वह आनाकानी करता रहा। इसी बीच एक ग्रामीण ने डग विधायक कालूराम मेघवाल को फ ोन कर घटनाक्रम की जानकारी दी। विधायक ने एक्सईएन को फ ोन कर कार्रवाई करने से मना कर दिया।
इसके बाद एक्सईन ने गुस्से में बात करते हुए चप्पल उतारकर संविदाकर्मी लाइनमैन को चप्पल से मारना शुरू कर दिया। इस घटना का ग्रामीणों ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
कार्रवाई नहीं करने देते विधायक ” विद्युत वितरण निगम की टीम जब भी बिजली चोरी पर कार्रवाई करने जाती है तो विधायक कालूराम मेघवाल रोक देते हैं। वे बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने देते। वे वीसीआर भी नहीं भरने देते। विभाग ने मेरे खिलाफ जो कार्रवाई की है, वह गलत है। मेरे खिलाफ न तो कोई एफ आरआई दर्ज हुई हैं और न ही किसी प्रकार की शिकायत है। जो वीडियो वायरल हो रहा है वह भी फैंक है।
शंभूनाथ, निलम्बित अधिशासी अभियन्ता भवानीमंडी विधायक का कहना है… एक्सईएन बिजली चोरी रोकने नहीं वरन ग्रामीणों को परेशान गया था। आए दिन ग्रामीणों से अभद्र भाषा में बात करता था। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा बीते 6 माह से विभाग के उच्च अधिकारियों एवं मंत्री से की गई थी। जिसको लेकर कार्रवाई हुई है।