झालावाड़

Jhalawar top news : बकानी में ऐसा क्या हुआ जिसे देख तिलमिला उठे लोग, कर डाली कड़ी कार्रवाई की मांग

बकानी कस्बे के जैन मंदिर के सामने स्थित जैन धर्मशाला के चबूतरे पर सोमवार शाम को गोवंश का कटा सिर मिलने से सर्व हिन्दू समाज में रोष व्याप्त हो गया।

झालावाड़Dec 24, 2024 / 09:37 pm

jagdish paraliya

oppo_0

बकानी कस्बे के जैन मंदिर के सामने स्थित जैन धर्मशाला के चबूतरे पर सोमवार शाम को गोवंश का कटा सिर मिलने से सर्व हिन्दू समाज में रोष व्याप्त हो गया। सोमवार रात हिन्दू समाज के कुछ लोगों ने थाने पहुंच कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। प्रशासन प्रथम दृष्टया सिर को श्वानों द्वारा लाया गया मान रहा है।

बकानी कस्बे के जैन मंदिर के सामने स्थित जैन धर्मशाला के चबूतरे पर सोमवार शाम को गोवंश का कटा सिर मिलने से सर्व हिन्दू समाज में रोष व्याप्त हो गया। सोमवार रात हिन्दू समाज के कुछ लोगों ने थाने पहुंच कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। प्रशासन प्रथम दृष्टया सिर को श्वानों द्वारा लाया गया मान रहा है। प्रशासन ने पशु चिकित्सक से सिर को मुआयना करवा कर दफना दिया।
मंगलवार को सर्व हिन्दू समाज की ओर से विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष रामलाल गुर्जर, प्रदीप कुमार श्रृंगी की अगुवाई में बकानी तहसीलदार को जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन दिया। दोपहर 12 बजे बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोग विरोध रैली के रूप मर प्रमुख मार्गों से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार गजेंद्र शर्मा को जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन देकर मामले जांच और गोवंश के कटे सिर का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की मांग की। ज्ञापन देने वालो में हरिओम गुर्जर,आशीष गौड़,रामबाबु कुशवाह,राहुल उपाध्याय,रामेश्वर चौहान, ललित वैष्णव सहित बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोग मौजूद रहे।

टीम ने किया मुआयना

तहसीलदार ने जमीन में दबाए गोवंश के सिर को बाहर निकलवाया और पशु चिकित्सक अनुराग द्विवेदी, गोपाल शर्मा से मुआयना करवाया। चिकित्सक अपनी रिपोर्ट तहसीलदार को सौपेंगें।

मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रामेश्वर मीणा, थाना प्रभारी, बकानी

सर्व हिन्दू समाज की मांग पर डॉक्टरों की टीम से मुआयना करवाया गया। टीम 2 दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उसी के अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गजेंद्र शर्मा, तहसीलदार, बकानी

संबंधित विषय:

Hindi News / Jhalawar / Jhalawar top news : बकानी में ऐसा क्या हुआ जिसे देख तिलमिला उठे लोग, कर डाली कड़ी कार्रवाई की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.