Jhalawar Top News : मोबाइल कंपनी के नगरवासियों को 5 जी नेटवर्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर झालरापाटन नगर में पिछले दिनों बनाई गई सड़कों को खोदकर जिले के सबसे खूबसूरत नगर के सौंदर्य पर दाग लगा दिया है। 5 जी केबल लाइन डालने के लिए नगर के मुख्य मार्ग सहित प्रत्येक गली मोहल्ले की सड़कें खोदकर स्वच्छता में नंबर वन आने के प्रयास में भाग दौड़ कर रहे इस नगर की सूरत को बिगाड़ दिया है।
मोबाइल कंपनी के नगरवासियों को 5 जी नेटवर्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर झालरापाटन नगर में पिछले दिनों बनाई गई सड़कों को खोदकर जिले के सबसे खूबसूरत नगर के सौंदर्य पर दाग लगा दिया है। 5 जी केबल लाइन डालने के लिए नगर के मुख्य मार्ग सहित प्रत्येक गली मोहल्ले की सड़कें खोदकर स्वच्छता में नंबर वन आने के प्रयास में भाग दौड़ कर रहे इस नगर की सूरत को बिगाड़ दिया है।
केबल डालने के लिए खोदी सड़कों के गड्ढों में मरम्मत के नाम पर मिट्टी भर दी गई। अब मिट्टी पानी के साथ मिलकर कीचड़ में तब्दील हो रही है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। साथ ही फिसलन होने से दुपहिया वाहन चालक गिर रहे हैं। कई जगह कार्य पूरा हो जाने के बाद भी ठेकेदार सड़क की मरम्मत नहीं कर रहे हैं। कई जगह तो खुदाई के दौरान निकली मिट्टी भी जहां की तहां छोड़ रखी है। जब तक खोदी गई सड़क फिर से नहीं बन पाएगी तब तक गुजरने वाले वाहनों से मिट्टी उड़ती रहेगी। इस बारे में लोगों ने अधिकारियों को भी शिकायत की है।