जावर थाना क्षेत्र के सेहतखेडी गांव में गुरुवार को पशुओं के बाड़े में चालू विद्युत लाइन का तार टूट कर गिर गया। इससे करंट लगने से एक बैल की मौत हुई। वहां मौजूद ग्रामीणों ने भाग कर जान बचाई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि समरोल ग्राम पंचायत के सेहतखेड़ी निवासी कंवर लाल लोधा के मकान के पास पशुओं के बाडे में यह हादसा हुआ। जावर थाना क्षेत्र के सेहतखेडी गांव में गुरुवार को पशुओं के बाड़े में चालू विद्युत लाइन का तार टूट कर गिर गया। इससे करंट लगने से एक बैल की मौत हुई। वहां मौजूद ग्रामीणों ने भाग कर जान बचाई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि समरोल ग्राम पंचायत के सेहतखेड़ी निवासी कंवर लाल लोधा के मकान के पास पशुओं के बाडे में यह हादसा हुआ। कंवरलाल ने बताया कि उसके घर व मकान के बाड़े के ऊपर से विद्युत लाइन जा रही है। इसे हटाने के लिए 8 अगस्त 2024 को विद्युत निगम को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन ध्यान नहीं दिया।
एक सप्ताह में दूसरी घटना
हाल ही गत 28 दिसंबर को खाताखेड़ी ग्राम पंचायत के सांडस- मदनपुरा गोशाला में रात को विद्युत लाइन का तार टूट कर गिरने से चारे में आग लग गई और एक एक नंदी की मौके पर ही मौत हो गई थी। विद्युत लाइन के तार हटाने के लिए प्रार्थना पत्र देकर शुल्क जमा करवाना पड़ता है। यह नहीं किया गया। ग्रामीणों द्वारा जो प्रार्थना पत्र दिया था वहां की लाइन शिफ्ट कर दी गई है।
मन्ना लाल मीणा, सहायक अभियंता, जयपुर डिस्कॉम